Home मध्यप्रदेश High speed pickup hit bike riders | तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक...

High speed pickup hit bike riders | तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को मारी टक्कर: दो युवकों की मौत, भोपाल से घर लौट रहे थे; बेलनीढाना के पास की घटना – Chhindwara News

38
0

[ad_1]

जान गंवाने वाले युवकों की पहचान संदीप पिता सरजू उईके (29 वर्ष) और दीपक पिता रूपलाल इवनाती (32 वर्ष) के रूप में हुई है।

छिंदवाड़ा जिले के बेलनीढाना इलाके में रविवार को हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मृतक युवक भोपाल से पल्सर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे क

.

दमुआ थाना प्रभारी प्रमोद सिंह सिरसाम ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान संदीप पिता सरजू उईके (29 वर्ष) और दीपक पिता रूपलाल इवनाती (32 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों ग्राम मरामबिजोरी के निवासी थे और भोपाल में नौकरी करते थे। रविवार को दोनों बाइक से अपने गांव लौट रहे थे।

बेलनीढाना के पास पिकअप ने मारी टक्कर पुलिस के अनुसार, बेलनीढाना के पास तेज रफ्तार पिकअप ने युवकों की पल्सर बाइक को सीधी टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे डायल-100 की मदद से दमुआ अस्पताल ले जाया गया।

दूसरे युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम दमुआ अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद दीपक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां रविवार देर रात इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है।

पिकअप चालक पर मामला दर्ज, जांच जारी पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वाहन जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here