Home मध्यप्रदेश Fraud by changing ATM card in Satna | सतना में एटीएम कार्ड...

Fraud by changing ATM card in Satna | सतना में एटीएम कार्ड बदलकर की धोखाधड़ी: आरोपी ने 40 हजार निकाले, 60 हजार की शॉपिंग की; सीसीटीवी से हुई पहचान – Satna News

36
0

[ad_1]

सतना के धवारी इलाके में स्थित एसबीआई एटीएम में एक वृद्ध व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। प्रेम नगर निवासी लालजी शर्मा शनिवार को एटीएम से पैसे निकालने गए थे। एक युवक ने मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया।

.

आरोपी ने कुछ घंटों के भीतर 40 हजार रुपए नकद निकाल लिए। इसके अलावा करीब 60 हजार रुपए की ऑनलाइन और दुकानों से खरीदारी कर डाली। पीड़ित को बैंक से मैसेज आने पर घटना का पता चला। जब उन्होंने कार्ड की जांच की तो वह नकली निकला।

आधे घंटे में कई जगहों पर खरीदारी की आरोपी ने आधे घंटे में कई जगहों पर खरीदारी की। खेरमाई मोड़ रीवा रोड स्थित वैन हुसैन से 16 हजार की खरीदारी की। रेड टैप शो रूम से 43 हजार की एक खरीदी के बाद 1,290 रुपए की अतिरिक्त खरीदारी की।

पीड़ित ने रविवार को सभी दुकानों के सीसीटीवी फुटेज निकलवाए। फुटेज में उन्होंने आरोपी की पहचान कर ली है। लालजी ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस एटीएम के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और मामले की छानबीन में जुटी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here