Home देश/विदेश कौन है वो ‘रहस्यमयी लेडी डॉन’ जिसका चंदन मिश्रा मर्डर केस में...

कौन है वो ‘रहस्यमयी लेडी डॉन’ जिसका चंदन मिश्रा मर्डर केस में आया नाम? तौसीफ और निशु खान से निकला कनेक्शन

36
0

[ad_1]

Last Updated:

पटना के पारस हॉस्पिटल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की सनसनीखेज हत्या ने बिहार पुलिस को हिलाकर रख दिया. इस हत्याकांड में एक नाम ने सबको चौंका दिया है जो इस मामले में गिरफ्तार एकमात्र महिलाहै. कोलकाता के न्यू टाउन से…और पढ़ें

कौन है वो 'रहस्यमयी लेडी डॉन' जिसका चंदन मिश्रा मर्डर केस में आया नाम?

चंदन मिश्रा हत्याकांड में एक महिला अल्पना दास की भी गिरफ्तारी हुई है.

हाइलाइट्स

  • चंदन मिश्रा हत्याकांड में गिरफ्तार महिला अल्पना दास कोलकाता से पकड़ी गई.
  • पुलिस ने उसकी भूमिका को गुप्त रखा, लेकिन लॉजिस्टिक सपोर्ट देने का शक.
  • तौसीफ बादशाह और नीशू खान के साथ अल्पना की गिरफ्तारी ने बढ़ाया सस्पेंस.
पटना. पारस हॉस्पिटल में चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह ने रची थी जिसमें मुख्य शूटर तौसीफ बादशाह और उसके सहयोगी शामिल थे. इस हत्याकांड में पुलिस ने 19 जुलाई को कोलकाता के आनंदपुर और न्यू टाउन इलाकों में छापेमारी कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें एक महिला अल्पना दास भी शामिल है. अल्पना दास की पहचान और उसकी सटीक भूमिका को पुलिस ने अभी तक सार्वजनिक नहीं किया है जिससे सस्पेंस और बढ़ गया है. सूत्रों के अनुसार, अल्पना कोलकाता की रहने वाली है और तौसीफ बादशाह के गैंग से जुड़ी हो सकती है. पुलिस को शक है कि उसने शूटरों को लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराया. शक है कि उसने कोलकाता में ठिकाना उपलब्ध कराया और हत्या के बाद शूटरों के भागने में मदद की.

पटना पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या की साजिश पटना के समनपुरा में नीशू खान के घर पर रची गई. यहां तौसीफ, नीशू और अन्य शूटरों-मोनू सिंह, बलवंत सिंह, अभिषेक और नीलेश ने ठिकाना बनाया था. अल्पना का नाम तब सामने आया जब शूटर हत्या के बाद कोलकाता भागे और एक गेस्ट हाउस में छिपे. यह संभव है कि अल्पना ने कोलकाता में शूटरों के लिए ठिकाना या अन्य सहायता प्रदान की हो. पटना और बंगाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अल्पना को तौसीफ, नीशू, सचिन सिंह, हर्ष उर्फ हरीश कुमार, भीम कुमार, युनूस खान और एक अन्य महिला के साथ गिरफ्तार किया गया. हर्ष ने घटना से पहले अस्पताल की रेकी की थी और चंदन के कमरे (209) की जानकारी दी थी.

अल्पना दास का तौसीफ के गैंग से पुराने संबंध का शक!

अल्पना दास की भूमिका संभवत: रेकी या शूटरों के भागने की योजना से जुड़ी हो सकती है, लेकिन पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. कुछ सूत्रों का दावा है कि अल्पना का तौसीफ के गैंग से पुराना संबंध हो सकता है जो जमीन कारोबार और सुपारी किलिंग में सक्रिय है. बता दें कि तौसीफ पटना फुलवारी शरीफ का रहने वाला है और पहले भी आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है. यह भी संभावना है कि चंदन मिश्रा मर्डर केस में अल्पना दास ने साजिश में मध्यस्थ की भूमिका निभाई हो, क्योंकि तौसीफ के परिजनों ने पुलिस को कोलकाता में शूटरों के ठिकाने का सुराग दिया था जिसमें अल्पना का नाम सामने आया.

पारस अस्पताल के कुछ गार्ड्स की मिलीभगत की जांच

बहरहाल, पटना पुलिस ने अल्पना दास से पूछताछ शुरू की है, लेकिन उसकी खास भूमिका को लेकर अभी साफ-साफ कुछ भी सामने नहीं आया है. इस बीच चंदन मिश्रा हत्याकांड की जांच में यह भी सामने आया है कि हत्या में पारस अस्पताल के कुछ गार्ड्स की मिलीभगत हो सकती है जिसके चलते चार गार्ड्स को हिरासत में लिया गया है. अल्पना का इस मिलीभगत से कोई संबंध है या नहीं यह जांच का विषय है. वहीं, चंदन मिश्रा हत्याकांड ने बिहार में कानून-व्यवस्था और अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही अल्पना दास जैसों की संलिप्तता यह बताती है कि आपराधिक नेटवर्क में महिलाओं की भूमिका भी बढ़ रही है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें

homebihar

कौन है वो ‘रहस्यमयी लेडी डॉन’ जिसका चंदन मिश्रा मर्डर केस में आया नाम?

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here