Home मध्यप्रदेश Lahar MLA’s relative accused of rape, FIR | ग्वालियर की महिला से...

Lahar MLA’s relative accused of rape, FIR | ग्वालियर की महिला से भिंड में नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर रेप: पीड़िता बोली-नौकरी लगाने लहार बुलाया था; विरोध करने पर बच्चों को मारने की दी धमकी – Gwalior News

40
0

[ad_1]

लहार थाना में महिला की शिकायत के बाद दर्ज किया गया है मामला।

ग्वालियर की एक महिला ने लहार के एक युवक पर नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि आरोपी खुद को लहार (भिंड) से भाजपा विधायक अमरीश शर्मा का रिश्तेदार बताता था। महिला ने बताया है कि आरोपी सुधांशु मोहन द्विवेदी उर्फ भैयाजी ने

.

23 मार्च की शाम 5 बजे महिला लहार पहुंची तो उसे भैया जी एक मकान में ले गया। वहां कोल्डड्रिंक पीने के लिए दी। ठंडा पीते ही महिला को नींद आने लगी। इसके बाद भैया जी ने उसके साथ गलत काम किया। हाल ही में पीड़िता को पता लगा कि आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस उठाकर ले गई है, तो हिम्मत कर वह शिकायत करने सामने आई है। पुलिस ने भिंड के लहार थाना में रविवार दोपहर मामला दर्ज कराया है।

ग्वालियर के सिरोल इलाके में रहने वाली 35 वर्षीय महिला के तीन बच्चे हैं। पिछले 12 साल से वह पति से विवाद के कारण अलग रह रही है। अभी कुछ समय पूर्व ग्वालियर में एक विवाह समारोह के दौरान महिला की पहचान सुधांशु मोहन द्विवेदी उर्फ भैया जी हुई थी।

महिला ने बताया कि वह अकेली अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही है, यह बात भैया जी को पता थी। कुछ दिन पहले सुधांशु उर्फ भैया जी ने कहा कि वो उसकी नौकरी लगवा देंगे। यह भी बताया कि वह विधायक अमरीश शर्मा के रिश्ते में साले लगते हैं। इसके बाद नौकरी के सिलसिले में उनकी बातचीत होने लगी। 22 मार्च 2025 को भैया जी का कॉल आया। उसने महिला को बताया कि तुम्हारी नौकरी की बात हो गई है। बस एक बार तुमको अधिकारियों से मिलना होगा। इसलिए तत्काल लहार आ जाओ। इस पर महिला 23 मार्च की शाम 4 बजे लहार बस स्टैंड पहुंच गई।

नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर किया रेप महिला ने शिकायत में बताया कि लहार बस स्टैंड पर भैया जी आए और अपनी कार में लेकर एक मकान में ले गए। वहां कोई नहीं था, कुछ देर बाद उसे ठंडा पीने के लिए दिया। इसके बाद महिला को नींद आने लगी। इसी समय भैया जी ने उसके साथ रेप किया। महिला ने हाथ पैर चलाकर बचने का प्रयास करना चाहा, लेकिन शरीर काम ही नहीं कर रहा था। जब आरोपी चला गया तो उसका दोस्त रवि आया तो अक्सर उसके साथ रहता था। रवि ने धमकाया कि किसी से कुछ कहा तो तेरे बच्चों को मार डालेंगे।

महाराष्ट्र जेल में है आरोपी, इसलिए महिला में आई हिम्मत धमकी से घबराई महिला चुप रही, लेकिन अभी 15 दिन पहले पता लगा कि आरोपी सुधांशु मोहन उर्फ भैया जी अभी महाराष्ट्र की किसी जेल में बंद है। शेयर ट्रेडिंग से जुड़े किसी धोखाधड़ी में महाराष्ट्र पुलिस ने उसे भिंड से गिरफ्तार किया था। इसके बाद पीड़ित महिला में हिम्मत आई और उसने अपनी मां को सारी बात बताई। फिर लहार थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की है। पुलिस ने बिना देर किए मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस आरोपी को पूछताछ के लिए महाराष्ट्र जेल से पीआर पर लाएगी।

पुलिस बोली- मामले की जांच की जा रही है लहार थाना पुलिस का कहना है कि एक महिला ने लहार निवासी एक युवक पर नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी फिलहाल महाराष्ट्र जेल में बंद है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here