Home देश/विदेश Vietnam Tourist Boat: तूफान में समंदर का कहर: वियतनाम में टूरिस्ट बोट...

Vietnam Tourist Boat: तूफान में समंदर का कहर: वियतनाम में टूरिस्ट बोट पलटी, 34 की मौत, चमत्कारिक रूप से बचा 14 साल का बच्चा

20
0

[ad_1]

Last Updated:

Vietnam Tourist Boat: वियतनाम के हा लॉन्ग बे में तूफान के कारण टूरिस्ट्स की नाव पलटने से 34 लोगों की मौत हो गई और 13 से अधिक लापता हैं. बचावकर्मियों ने 12 लोगों को बचाया. अधिकतर यात्री हनोई से आये थे.

वियतनाम में टूरिस्ट बोट पलटी, 34 की मौत, चमत्कारिक रूप से बचा 14 साल का बच्चा

वियतनाम में बोट पलटने से मरनेवालों में बच्चे भी शामिल हैं.

हाइलाइट्स

  • वियतनाम में नाव पलटने से 34 लोगों की मौत.
  • हा लॉन्ग बे में तूफान के कारण नाव पलटी.
  • 14 साल का बच्चा चमत्कारिक रूप से बचा.
हा लॉन्ग बे (वियतनाम). वियतनाम में शनिवार दोपहर टूरिस्ट प्लेसो की सैर के दौरान अचानक आए तूफान के कारण टूरिस्ट्स की एक नाव पलट गई, जिसमें 34 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 10 से ज्यादा लापता हो गए. सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी. खबरों के अनुसार, ‘वंडर सी’ नाव 48 यात्रियों और चालक दल के पांच सदस्यों को लेकर प्रमुख टूरिस्ट प्लेस हा लॉन्ग बे की यात्रा पर थी.

वीएनएक्सप्रेस अखबार के अनुसार, बचावकर्मियों ने 12 लोगों को बचा लिया और नाव पलटने वाली जगह से 25 से ज्यादा शव बरामद कर लिए. 13 से अधिक लोग अब भी लापता हैं. अखबार के अनुसार, तेज हवाओं के कारण नाव पलट गई. बचाये गए लोगों में 14-वर्षीय एक लड़का भी शामिल था, जिसे पलटी हुई नाव में फंसने के चार घंटे बाद बचा लिया गया.

समाचार पत्र ने बताया कि अधिकतर यात्री देश की राजधानी हनोई से आये पर्यटक थे, जिनमें लगभग 20 बच्चे भी शामिल थे. एक उष्णकटिबंधीय तूफान भी इस क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है. राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, तूफान विफा के अगले हफ्ते वियतनाम के उत्तरी क्षेत्र, जिसमें हा लॉन्ग बे का तट भी शामिल है, से टकराने की आशंका है.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

homeworld

वियतनाम में टूरिस्ट बोट पलटी, 34 की मौत, चमत्कारिक रूप से बचा 14 साल का बच्चा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here