[ad_1]

शहर के वार्ड क्रमांक 16 की रहवासी अनिता शिवहरे ने चार लोगों पर 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने शनिवार दोपहर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।
.
अनिता ने बताया कि उनके पड़ोसी राधे गौड़, नंदकिशोर गौड़, निक्की गौड़ और उमेश गौड़ ने शाहपुरा में स्थित कृषि भूमि बेचने का प्रस्ताव रखा। यह जमीन सर्वे नंबर 187 की 0.560 हेक्टेयर भूमि थी। अनिता ने रायपुरा में अपनी जमीन बेचकर 50 लाख रुपए राधे गौड़ को दे दिए।
आरोपियों ने दो चेक देकर जल्द ही जमीन की रजिस्ट्री का आश्वासन दिया। कई महीने बीत जाने के बाद भी न तो जमीन की रजिस्ट्री हुई और न ही पैसे वापस मिले। जब अनिता ने रकम वापस मांगी तो आरोपी मुकर गए।
कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश राजपूत ने कहा कि मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link



