Success Story: एक लड़की ने 16 साल की उम्र में मुंबई जाकर एक्टिंग शुरू कर दी. बहुत से टीवी शो में काम किया. कई पॉजिटिव तो कुछ नेगेटिव रोल किए. हर बार उन्हें खूब सराहना मिली. जिस समय उनका एक्टिंग करियर बढ़िया चल रहा था, उस समय उस लड़की ने बिजनेस की दुनिया में पैर रखा और वहां भी सफलता ने उनके कदम चूमे. मात्र 2 साल के अंदर उन्होंने 800 करोड़ रुपये का ब्यूटी ब्रांड खड़ा कर दिया. ऐसी लड़की की जर्नी के बारे में जानना दिलचस्प तो होगा ही. नाम है आशका गोराडिया (Aashka Goradia).
एक समय की मशहूर टेलीविज़न अभिनेत्री आज एक सफल बिज़नेसवुमन हैं. आशका ने Renee Cosmetics नाम की एक ब्यूटी ब्रांड की शुरुआत की, जो बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. उनका जन्म 27 नवंबर 1985 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था. बचपन से ही उनके अंदर कुछ अलग करने का जुनून था.
उनका टेलीविज़न करियर 2002 में ‘अचानक 37 साल बाद’ से शुरू हुआ, लेकिन उन्हें असली पहचान 2003 में सोनी टीवी के शो ‘कुसुम’ में ‘कुमुद’ का किरदार निभाने से मिली. इसके बाद वह कई बड़े शोज़ में नज़र आईं – जैसे ‘सिंदूर तेरे नाम का’, ‘लागी तुझसे लगन’, ‘भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप’, जिसमें उनके नकारात्मक रोल को काफी सराहना मिली. इसके लिए उन्हें 2013 में बेस्ट एक्ट्रेस इन निगेटिव रोल का अवॉर्ड भी मिला. उन्होंने ‘नागिन’, ‘नागिन 2’, ‘डायन’, ‘बालवीर’, ‘शुभ विवाह’ और ‘कहीं तो होगा’ जैसे कई पॉपुलर शोज़ में काम किया.
लिप सर्जरी को लेकर हुईं ट्रोल, दिया करारा जवाब
इसके अलावा उन्होंने रियलिटी शोज़ में भी भाग लिया, जैसे ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘बिग बॉस 6’, और ‘नच बलिए’ जहां वह अपने बॉयफ्रेंड और अब पति ब्रेंट गोबले के साथ नज़र आईं. उनके करियर में एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें उनके लिप सर्जरी को लेकर ट्रोल किया गया, लेकिन उन्होंने डटकर इसका जवाब दिया और कहा कि ये उनकी खुद की चॉइस थी. ‘बिग बॉस’ में उनके बारे में झूठी छवि दिखाए जाने पर भी उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी.
2018 में शुरू किया कॉस्मेटिक ब्रांड
2018 में आशका ने अपने कॉलेज के दोस्तों अशुतोष वलानी और प्रियांक शाह के साथ मिलकर Renee Cosmetics की शुरुआत की. ये वही दो दोस्त हैं जिन्होंने पहले Beardo ब्रांड बनाया था. 2019 में आशका ने एक्टिंग छोड़ दी और 2021 में उन्होंने आधिकारिक रूप से शोबिज़ से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. Renee ब्रांड 2020 में लॉन्च हुआ और इसमें लिपस्टिक, आईलाइनर, 3D आईलैशेज़ और एक खास 5-इन-1 लिपस्टिक Fab 5 जैसी चीज़ें शामिल हैं. इस ब्रांड की खास बात है कि ये क्रुएल्टी-फ्री और वीगन है, यानी इसमें जानवरों पर कोई टेस्टिंग नहीं होती.
Renee ने बहुत ही कम समय में भारतीय ब्यूटी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली. Nykaa और Sugar जैसे बड़े ब्रांड्स से मुकाबला करते हुए Renee की वैल्यूएशन 2022 तक 834 करोड़ और 2025 तक 1200–1300 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. उन्होंने अब तक 4 फंडिंग राउंड्स में 36 मिलियन डॉलर (लगभग 300 करोड़ रुपये) की राशि जुटाई है. अब इस ब्रांड का विस्तार UAE, USA और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी किया जा रहा है. उनका Princess by Renee नाम का प्रोडक्ट लाइन खासतौर पर छोटे बच्चों के लिए बनाया गया है, जो डर्माटोलॉजिकली टेस्टेड और टॉक्सिन-फ्री है.
दोस्तों के नाम पर प्रोडक्ट
आशका ने अपने कई प्रोडक्ट्स को अपनी करीबी दोस्तों (जूही परमार, मौनी रॉय, और अबीगेल जैन) के नाम पर रखा, जिससे ब्रांड को एक निजी पहचान मिली. आज Renee के 200 से ज्यादा प्रोडक्ट्स ऑनलाइन (Amazon, Flipkart, Nykaa, Myntra) और 650 से ज्यादा ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हैं. आशका का सपना है कि एक दिन Renee एक ग्लोबली पहचाना जाने वाला इंडियन ब्रांड बने.
आशका ने 2017 में अमेरिकी योगा ट्रेनर ब्रेंट गोबले से शादी की और अब दोनों गोवा में रहते हैं. 2023 में उन्होंने बेटे विलियम अलेक्ज़ेंडर को जन्म दिया. वह फिटनेस की दीवानी हैं और अक्सर योगा वर्कआउट वीडियो अपने 1.2 मिलियन सोशल मीडिया फॉलोअर्स के साथ साझा करती हैं. वह मानती हैं कि मूवमेंट इज मेडिसिन है, यानी शरीर को एक्टिव रखना ही सबसे अच्छी दवा है.