Home मध्यप्रदेश In Bhopal, a youth fed up with illness committed suicide by hanging...

In Bhopal, a youth fed up with illness committed suicide by hanging himself | भोपाल में बीमारी से तंग युवक ने फांसी लगाई, मौत: तीन साल की उम्र से थैलेसीमिया बीमारी से ग्रस्त था, रिश्तेदार उठा रहे थे बीमारी का खर्च – Bhopal News

34
0

[ad_1]

भोपाल छोला मंदिर इलाके में रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। उसका शव शुक्रवार की रात को घर के स्टोर रूम में फंदे पर लटका मिला था। युवक थैलेसीमिया नाम की खास बीमारी से ग्रस्त था। हर महीने उसके शरीर का पूरा खून बदला जाता था। मामले में पुलिस

.

छोला मंदिर पुलिस ने बताया कि राहुल मेहरा पुत्र नर्मदाप्रसाद मेहरा (30) मालीखेड़ी में रहता था। उसके माता-पिता का निधन हो चुका है। वह छोटे भाई के साथ रहता था। इमामी गेट स्थित एक जूस की दुकान में काम करता था। छोटे भाई की शादी हो चुकी है जबकि राहुल की शादी नहीं हुई थी। मोहल्ले में उसके अन्य नजदीकी रिश्तेदार भी रहते हैं।

रिश्तेदार उठा रहे थे बीमारी का खर्च

रिश्तेदार मिलकर राहुल की बीमारी का खर्च उठा रहे थे। जब कभी उसकी तबीयत ठीक रहती तो वह काम पर चला जाता था। शुक्रवार रात को छोटा भाई काम के सिलसिले में घर के स्टोर रूम में पहुंचा तो वहां पर राहुल फंदे पर लटका मिला। उसने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए रवाना किया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here