Home मध्यप्रदेश Out of 849 schools in Umaria, 389 toilets are not working |...

Out of 849 schools in Umaria, 389 toilets are not working | उमरिया के 849 स्कूलों में से 389 के शौचालय खराब: वन्य क्षेत्र में बच्चों का बाहर जाना खतरनाक; मजदूरों की कमी से अटका काम – Umaria News

35
0

[ad_1]

बरही छोटी के स्कूल में बने शौचालय की स्थिति।

उमरिया जिले में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी सामने आई है। जिले के 849 प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में से 389 शौचालय क्षतिग्रस्त हैं। 849 स्कूलों में लगभग 28,000 विद्यार्थी पढ़ने जाते हैं।

.

करकेली, मानपुर और पाली क्षेत्र के कई स्कूल बांधवगढ़ वन क्षेत्र की सीमा से जुड़े हैं। वन्य प्राणियों की आवाजाही और बारिश के मौसम में जहरीले जीव-जंतुओं की मौजूदगी के कारण बच्चों के लिए बाहर जाना जोखिम भरा है। जिला प्रशासन ने 389 शौचालयों की मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत कर दी है। लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ है।

माध्यमिक स्कूल अतरिया के शौचालय बने खंडहर।

माध्यमिक स्कूल अतरिया के शौचालय बने खंडहर।

ग्रामीण क्षेत्रों में नही मिल रहे मजदूर शौचालय मरम्मत में देरी का मुख्य कारण मजदूर ना मिलना और बारिश है। ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के बाद मजदूर खेतों में रोपा लगाने के कार्य में जुट जाते हैं। इसके कारण मजदूर मजदूरी का काम में ना जाकर खेती कार्य में जुट जाते हैं। वहीं बारिश के चलते पानी गिरते में भी निर्माण कार्य नहीं कराया जा सकता।

शासकीय प्राथमिक स्कूल बरही छोटी के शौचालयों में भरी रेत।

शासकीय प्राथमिक स्कूल बरही छोटी के शौचालयों में भरी रेत।

शौचालयों की स्थिति पर निगरानी

जिला शिक्षा अधिकारी आरएस मरावी ने बताया कि जिले के स्कूलों के शौचालयों की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। सभी स्कूलों को शौचालयों की मरम्मत और साफ-सफाई के निर्देश दिए गए हैं।

माध्यमिक स्कूल अतरिया शौचालयों की हातल।

माध्यमिक स्कूल अतरिया शौचालयों की हातल।

वर्तमान हालत पर समीक्षा की जाएगी

जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान केके डेहरिया ने बताया है कि स्कूलों को राशि स्वीकृत कर दी गई है। जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू होगा और स्कूलों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here