Home मध्यप्रदेश Madhya Pradesh Accident Updates Chhatarpur To Jabalpur Passenger Bus Overturned Casualties Rescue...

Madhya Pradesh Accident Updates Chhatarpur To Jabalpur Passenger Bus Overturned Casualties Rescue Hindi News – Amar Ujala Hindi News Live

38
0

[ad_1]

मध्य प्रदेश के छतरपुर में बस हादसा हुआ। हीरापुर के पास साठिया घाटी में सिंह कंपनी की बस क्रमांक MP 21 P 0786 अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Trending Videos

  • छतरपुर से जबलपुर जा रही थी निजी यात्री बस (सिंह बस) हीरापुर में पलटी।
  • हादसे की सूचना मिलने पर बड़ामलहरा थाना की निरीक्षक श्रद्धा शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं।
  • 20 से ज्यादा यात्री घायल 4 यात्रियों की हालत गंभीर।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद सागर रेफर

इस मामले में हीरापुर चौकी प्रभारी अरविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि घायलों की मदद के लिए एंबुलेंस को बुलाया गया। आपात एंबुलेंस सेवा- 108 के स्टाफ नंदराम यादव और अनिल अहिरवार ने तत्परता दिखाई। घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए सागर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- MP News: बारिश से छतरपुर बेहाल, तीन की मौत, उर्मिल नदी के उफान पर, बाढ़ में फंसे 2000 परिवार; देखें तस्वीरें

सिवनी में भी दर्दनाक सड़क हादसा, दो लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में ही एक अन्य हादसा सिवनी जिले में हुआ। जिले के कुरई थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने एक टैक्सी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टैक्सी अनियंत्रित होकर फोरलेन की साउंडप्रूफ दीवार से जा टकराई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य यात्री घायल हो गए। मृतकों की पहचान संतकुमार हरदिया (55) और रामकिशोर बरमैया (50) के रूप में हुई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here