Home मध्यप्रदेश Thief in Veil Steals from Online Center in Morena, CCTV Footage Viral...

Thief in Veil Steals from Online Center in Morena, CCTV Footage Viral | साफी ओढ़कर ऑनलाइन सेंटर में घुसा, स्पीकर और नकदी चोरी;VIDEO: मुरैना में लोगों ने पुलिस ठीक से गश्त पर सवाल उठाए – Morena News

33
0

[ad_1]

मुरैना शहर के बस स्टैंड क्षेत्र स्थित मां वैष्णो ऑनलाइन सेंटर में गुरुवार रात चोर ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

.

चोर ने खुद को पहचान से बचाने के लिए सफेद साफी (घूंघट) ओढ़ रखा था। उसकी यह हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो शुक्रवार दोपहर वायरल हुआ, जिसे देखकर लोगों में आक्रोश है।

CCTV में कैद हुई पूरी घटना दुकान संचालक ने सुबह जब दुकान खोली तो ताले टूटे मिले। जांच करने पर पता चला कि दुकान से CCTV कैमरे, एक स्पीकर और नकदी चोरी हो चुकी है। पीड़ित संचालक ने तुरंत सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।

CCTV फुटेज में एक युवक सफेद साफी से चेहरा ढंके हुए दिखाई दे रहा है, जो आराम से ताला तोड़कर दुकान में घुसता है और सामान समेट कर फरार हो जाता है।

रात गश्त पर उठे सवाल घटना के बाद व्यापारियों ने पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि यदि पुलिस की सक्रियता होती, तो इस तरह की वारदात रोकी जा सकती थी। व्यापारियों ने सुरक्षा बढ़ाने और रात्रि गश्त को नियमित करने की मांग की।

मुरैना की सिटी कोतवाली थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव का कहना है कि फरियादी ने थाने में आवेदन दिया है। जांच की जा रही है। अभी तक विशेष रूप से कोई अधिक मूल्य का सामान चोरी होना सामने नहीं आया है।

चोर

चोर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here