Home मध्यप्रदेश first heavy rain of saavan | भिंड में 24 घंटे में 1.45...

first heavy rain of saavan | भिंड में 24 घंटे में 1.45 इंच औसत बारिश: मौ क्षेत्र में सबसे ज्यादा बरसा पानी; कुंवारी-सिंध और चंबल नदी का जलस्तर बढ़ा – Bhind News

33
0

[ad_1]

भिंड जिले में सावन के पहले ही सप्ताह में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। बीते 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश और चल रही तेज हवाओं ने जिले का मौसम खुशनुमा बना दिया है। लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है, वहीं खेतों में हरियाली की उम्मीदें भी बढ

.

गुरुवार दोपहर से मौसम ने करवट ली। शाम होते-होते आसमान में घने बादल छा गए और रात 10 बजे के बाद तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश होती रही। हवाओं की रफ्तार 10 से 15 किमी प्रति घंटे रही। मौसम विभाग के अनुसार, जिले में बीते 24 घंटे में औसतन 37.02 मिमी (1.45 इंच) वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

मौ क्षेत्र में सबसे ज्यादा बारिश

सबसे ज्यादा बारिश मौ क्षेत्र में दर्ज हुई, जहां 82 मिमी (3.22 इंच) पानी बरसा। इसके बाद लहार में 52 मिमी (2.04 इंच), मिहोना में 51 मिमी (2 इंच), जबकि भिंड और गोरमी में 20-20 मिमी (0.78 इंच) बारिश हुई। लगातार बारिश के चलते कुछ निचले इलाकों में जलभराव हुआ, हालांकि पानी की निकासी जारी है। बारिश से कई ग्रामीण मार्गों की हालत भी बिगड़ गई है।

नदियों का जलस्तर बढ़ा

बारिश का असर नदियों पर भी साफ दिख रहा है। कुंवारी नदी 127 मीटर पर बह रही है, जो खतरे के निशान से करीब 2 मीटर ऊपर है। सिंध नदी 115 मीटर पर है, जबकि चंबल का जलस्तर 114 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो खतरे के निशान से 6 मीटर नीचे है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here