Home मध्यप्रदेश Dispute between police sub inspector and hotel staff in Gwalior | ग्वालियर...

Dispute between police sub inspector and hotel staff in Gwalior | ग्वालियर में पुलिस सब इंस्पेक्टर और होटल कर्मचारियों में विवाद: होटल कर्मियों का आरोप- SI ने नशे में कार का कांच तोड़ा, पुलिस ने मामला जांच में लिया – Gwalior News

34
0

[ad_1]

ग्वालियर में होटल कर्मियों और पुलिस सब इंस्पेक्टर के बीच विवाद का मामला सामने आया है। विवाद यूनिवर्सिटी थाना के SI प्रशांत शर्मा से होटल “द ब्लीव” के कर्मचारियों से हो गया। जिसका एक वीडियो सामने आया है। घटना गुरुवार दोपहर की है। होटल संचालक शुभम भदौर

.

घटना शहर के सिटी सेंटर स्टेट स्थित पटेल नगर में होटल “द ब्लीव” के बाहर की है। यहां मर्सिडीज कार में सवार SI और उसका दोस्त साथ साथ पहुंचे थे। तभी ट्रैफिक जाम होने पर SI के कार से उतरने फिर होटल के बाहर सड़क पर खड़ी कार के कांच पर तेजी से हाथ मारते हुए वीडियो सामने आया है। फिलहाल मामला पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा है।

मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी कृष्ण लाल चंदानी का कहना है कि दोनों पक्षों के ओर से मामला संज्ञान में आया है। आगे जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here