[ad_1]
इसी क्रम में दरभंगा और गोमतीनगर के बीच गाडी सं. 15561 और 15562 दरभंगा-गोमतीनगर-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन दरभंगा से 26 जुलाई से सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को और गोमतीनगर से 27 जुलाई से सप्ताह के प्रत्येक रविवार को किया जायेगा. इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे और सभी नॉन एसी होंगे. यह साप्ताहिक ट्रेन होगी. 14 घंटे 30 मिनट में सफर तय करेगी. इसका किराया दरभंगा से 415 रुपये है. टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है.
गाड़ी सं. 15561 दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस दरभंगा से 26 जुलाई से सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 15.00 बजे खुलकर 15.22 बजे कमतौल, 15.40 बजे जनकपुर रोड, 16.10 बजे सीतामढ़ी, 16.38 बजे बैरगनिया, 17.01 बजे घोड़ासहन, 17.45 बजे रक्सौल, 18.11 बजे सिकटा, 19.25 बजे नरकटियागंज, 19.47 बजे हरिनगर, 20.15 बजे बगहा, 22.00 बजे कप्तानगंज, 23.10 बजे गोरखपुर और अगले दिन 00.31 बजे बस्ती, 01.28 बजे मनकापुर, 02.30 बजे अयोध्याधाम, 02.55 बजे अयोध्या कैंट स्टेशनों रूकते हुए 05.30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी.
यह है इस ट्रेन की खासियत
लाल और ग्रे रंग में आकर्षक ढंग से डिज़ाइन की गई इस नई ट्रेन में दो प्रकार के कोच हैं, स्लीपर और जनरल. स्लीपर कोच में 80 यात्रियों के बैठने और सोने की व्यवस्था है, जबकि जनरल कोच में 100 यात्रियों के लिए सीटें उपलब्ध हैं. हालांकि सभी कोच नॉन-एसी हैं, लेकिन इनमें वंदे भारत जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई हैं. सीटों को नारंगी और ग्रे रंग में खूबसूरती से डिज़ाइन किया गया है. जनरल कोच की निचली सीट पर चार लोग और स्लीपर कोच में तीन लोग बैठ सकते हैं. हर सीट के पास मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, मोबाइल होल्डर और बोतल रखने की सुविधा मौजूद है. सुरक्षा के लिहाज से कोचों में सीसीटीवी कैमरे और टॉक बैक सिस्टम लगाए गए हैं.
[ad_2]
Source link


