[ad_1]
Last Updated:
मलेशिया के सबसे अमीर आदमी रॉबर्ट कुओक हॉक-नीन (Robert Kuok Hock-nien) की बेटी कुओक हुई वोंग (Kuok Hui Kwong) को लग्जरी होटल ग्रुप शांगरी-ला एशिया का सीईओ बनाया गया है. वे 1 अगस्त से होटल की कमान संभालेंगी.

शांगरी-ला एशिया कंपनी हांगकांग और सिंगापुर के स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्टेड है. एक्सचेंज में दी गई एक जानकारी के अनुसार, 47 वर्षीय कुओक जून 2016 से शांगरी-ला एशिया की कार्यकारी निदेशक और जनवरी 2017 से चेयरपर्सन के रूप में कार्य कर रही हैं.

कुओक ने अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और वह मशहूर उद्योगपति रॉबर्ट कुओक की आठ संतानों में से छठी संतान हैं. उन्होंने शांगरी-ला होटल चेन की कमान उस समय संभाली, जब इसके पूर्व CEO लिम बेंग ची ने 2022 में पद छोड़ दिया था. हालांकि लिम बोर्ड में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में बने रहे. हुई की शादी ब्रयान गा (Bryan Gaw) से हुई है और उनके दो बेटे हैं.

कुओक को उनके वर्तमान कॉन्ट्रैक्ट के तहत हर महीने 576,000 हांगकांग डॉलर (लगभग 73,376 अमेरिकी डॉलर) का मूल वेतन मिलता है, इसके अलावा उन्हें परफॉरमेंस बोनस और पेंशन की भी सुविधा मिलती है. उनके पास केरी ग्रुप में 5 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है, जो शांगरी-ला एशिया की प्रमुख शेयरधारक कंपनी है. शांगरी-ला एशिया कंपनी दुनिया भर में 100 से अधिक लग्जरी होटलों का संचालन और प्रबंधन करती है. इसके चार ब्रांड्स में शांगरी-ला होटल्स एंड रिसॉर्ट्स, केरी होटल्स, जेन और ट्रेडर्स के नाम शुमार हैं.

यह कंपनी साल 1971 में सिंगापुर में एक होटल के रूप में शुरू हुई थी. 2024 में कंपनी की कुल आय 2.19 बिलियन अमेरिकी डॉलर रही, जो कि पिछले साल की तुलना में 2 प्रतिशत अधिक है. हालांकि, इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12.3 प्रतिशत घटकर 161.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर रह गया. कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि हांगकांग और फिलीपींस में होटल कारोबार में सुधार हुआ है, लेकिन चीन, सिंगापुर और यूके में गिरावट आई है, जिससे प्रॉफिट पर असर पड़ा है.

2023 के अंत तक शांगरी-ला एशिया में लगभग 25,500 कर्मचारी कार्यरत थे, जो कि पिछले साल की तुलना में 2.3 प्रतिशत कम है. हालांकि, कोविड-19 महामारी के दौरान कर्मचारियों को सपोर्ट देने के प्रयास में कंपनी ने होटल इंडस्ट्री में “सबसे कम छंटनी” की, यह जानकारी कुओक ने 2023 में एक इंटरव्यू में दी थी.

इसके अलावा, कुओक ने जनवरी से जून 2022 तक साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की CEO के रूप में भी काम किया. यह अखबार और इससे जुड़ी मीडिया कंपनियां 2015 में अलीबाबा ग्रुप ने खरीद ली थीं. उस समय ये कंपनियां कुओक परिवार की मुख्य कंपनी ‘केरी होल्डिंग्स’ के अधीन थीं.

फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार, 2025 में रॉबर्ट कुओक की कुल संपत्ति 11.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर आंकी गई, जिससे वह मलेशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने.
[ad_2]
Source link


