Home मध्यप्रदेश Passengers troubled by mosquitoes at Indore airport | इंदौर एयरपोर्ट में मच्छरों...

Passengers troubled by mosquitoes at Indore airport | इंदौर एयरपोर्ट में मच्छरों से यात्री परेशान: वीडियो पोस्ट कर प्रबंधन को शिकायत की, इससे पहले चूहे, कबूतर भी घूमते नजर आ चुके हैं – Indore News

16
0

[ad_1]

इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सफाई व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल मच्छरों से परेशान एक यात्री ने एयरपोर्ट प्रबंधन को इसकी शिकायत की है। पिछले दो महीने में यह तीसरी बार है, जब मच्छरों से परेशान होकर यात्री ने

.

हालांकि प्रबंधन ने इसे जल्द से जल्द ठीक करने का आश्वासन यात्री को दिया है। बता दें कि इंदौर एयरपोर्ट का यात्री सुविधाओं के मामले में एयरपोर्ट का स्तर गिर रहा हैं। यात्री लगातार यहां गंदगी, मच्छर, चूहे, काकरोच, खराब पार्किंग जैसे मसलों की शिकायत कर रहे हैं।

बेंगलुरु जा रहे यात्री ने की थी शिकायत

इंदौर एयरपोर्ट से मंगलवार को बेंगलुरु जा रहे एक यात्री ने यहां मच्छरों से परेशान होकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा था कि मैं इंदौर से बेंगलुरु जा रहा हूं, एयरपोर्ट के ग्राउंड फ्लोर पर काफी मच्छर हैं, यहां एसी भी काम नहीं कर रहा है और चाय-कॉफी के काउंटर पर स्टाफ भी नहीं है।

यात्री ने खाली काउंटर के फोटो के साथ ही मच्छरों का वीडियो भी शेयर किया। इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी, डीजीसीए और इंदौर एयरपोर्ट को टैग भी किया। इसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्री को जवाब देते हुए लिखा कि, आपको हुई असुविधा के लिए हम माफी मांगते हैं।

बता दें कि कई यात्री इससे पहले भी इस तरह की शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन इनका स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा है, जिससे एयरपोर्ट के साथ ही शहर की छवि भी प्रभावित हो रही है। बताया जा रहा है कि यात्री मच्छरों से परेशान होकर कई बार एयरपोर्ट प्रबंधन को डायरेक्ट शिकायत भी कर चुके है।

एएसक्यू रिपोर्ट में हुआ था दो पायदान का नुकसान

इंदौर एयरपोर्ट को मई महीने में आई देश के टॉप एयरपोर्ट की पहली तिमाही की एएसक्यू सर्वे रिपोर्ट में दो पायदान का नुकसान उठाना पड़ा था, जिसमें सफाई व्यवस्था में ही नंबर कम हुए थे और इंदौर एयरपोर्ट चौथे पायदान पर आ गया था, जबकि पिछले साल की आ​खिरी तिमाही में इंदौर दूसरे पायदान पर था।

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले

कुछ माह पहले एक यात्री ने एयरपोर्ट पर घूमते चूहे का वीडियो बनाकर डाल सोशल मीडिया में पोस्ट की थी। जिसके बाद प्रबंधन ने पेस्ट कंट्रोल करवा दिया था। एक यात्री ने टर्मिनल में घूमते कबूतर का वीडियो वायरल कर दिया था। कई बार यात्री यहां के बाथरूम में साफ-सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े कर चुके हैं। टर्मिनल के बाहर आवारा कुत्तों को लेकर भी कई बार ​शिकायत हो चुकी हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here