[ad_1]
Last Updated:
Mass Graves of 800 Children: जिन बच्चों को जिंदगी संभाल नहीं पाईं, उन्हें मौत भी ऐसी मिली कि सोचकर रूह कांप जाए. आयरलैंड के एक छोटे से गांव में 800 बच्चों की कब्रें मिली हैं, जिन्हें एक सेप्टिक टैंक में दफना दि…और पढ़ें
800 बच्चों की सामूहिक कब्र यहीं मिली. (Credit- Reuters)
हाइलाइट्स
- आयरलैंड में मिलीं 800 बच्चों की सामूहिक कब्रें
- इतिहासकार ने साल 2012 में बताया था इनके बारे में
- खुदाई में निकले अवशेष रुला ही देंगे
आयरलैंड का टुआम नाम का गांव यूं तो छोटा सा है लेकिन इस वक्त ये दुनिया भर की सुर्खियों में है. ऐसा नहीं है कि यहां कोई खजाना मिला है, बल्कि यहां धरती के नीचे वो नर्क मिला है, जिसकी गवाही 800 बच्चों की मौत ने दी है. भले ही वे इस दुनिया में अब नहीं हैं लेकिन उनकी कब्रें चीख-चीखकर कह रही हैं क उन्हें एक सम्मानजनक मौत भी नसीब नहीं हुई. इस दर्दनाक सच्चाई का पता करीब 10 साल पहले ही चल गया था लेकिन कब्रों की खुदाई अब शुरू हो पाई है.
सेंट मैरी मदर एंड बेबी होम या कब्रिस्तान
यह खुदाई सेंट मैरी मॉदर एंड बेबी होम के स्थान पर हो रही है, जो 1925-1961 तक कैथोलिक बॉन सेकर्स सिस्टर्स द्वारा संचालित था. 2012 में कैथरीन कॉर्लेस ने स्थानीय इतिहास पर काम करते हुए सेंट मैरी में मरने वाले 796 बच्चों के दस्तावेज़ खोजे, लेकिन उनके दफन होने के रिकॉर्ड नहीं मिले. साल 1970 में दो लड़कों ने सीवेज टैंक में हड्डियां देखी थीं. कॉर्लेस ने पुष्टि की है कि ये बच्चे सामूहिक कब्रों में दफनाए गए. उनकी इस रिपोर्ट के बाद साल 2015 में आयरलैंड सरकार ने 18 ऐसे होम की जांच शुरू की और 2016 में टुआम में उन्हें महत्वपूर्ण मानव अवशेष मिल सके.
कैसे हुई इन बच्चों की मौत?
खुदाई में निकले अवशेष रुला देंगे
आयरलैंड के ऑफिस ऑफ द डायरेक्टर ऑफ ऑथराइज्ड इंटरवेंशन की ओर खुदाई की जा रही है, जो दो साल तक चलेगी. इसमें यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, कोलंबिया, स्पेन और अमेरिका के विशेषज्ञ शामिल हैं. ODAIT निदेशक डैनियल मैकस्वीनी ने बताया कि अवशेषों को निकाला जाएगा, विश्लेषण किया जाएगा, पहचान की कोशिश होगी और सम्मानजनक तरीके से आखिरी विदाई दी जाएगी. निकले वाले अवशेष आपस में मिले हुए हैं, ऐसे में उनकी पहचान करना मुश्किल होगा. आपको बता दें कि 20वीं सदी में आयरलैंड में मॉदर एंड बेबी होम अविवाहित गर्भवती महिलाओं के लिए बनाए गए, जिन्हें सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ता था. ये मुख्य रूप से कैथोलिक चर्च द्वारा संचालित थे. सेंट मैरी में 1925-1961 तक हजारों माताओं और बच्चों को रखा गया, जिन्हें उपेक्षा और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा. कई बार तो बिना माताओं को बताए ही उनके बच्चों को गोद दे दिया जाता था.
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें
[ad_2]
Source link


