[ad_1]
स्वास्थ्य विभाग को उल्टी-दस्त के मरीजों की सूचना मिलते ही जिला और शाहपुर की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
बुरहानपुर जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत बड़गांव माफी में डायरिया के मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जैसे ही उल्टी-दस्त की सूचना मिली, जिला और शाहपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और मौके पर जांच की।
.
एपिडेमियोलॉजिस्ट रविंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि गांव में ट्यूबवेल से पानी टंकी तक पहुंचता है, लेकिन सप्लाई लाइन में लीकेज के कारण बाहर का गंदा पानी पीने के पानी में मिल रहा है। इसी से जल प्रदूषण और बीमारी फैलने की आशंका है। गांव में लगे स्वास्थ्य शिविर में 15 लोग डायरिया से पीड़ित पाए गए, जबकि करीब 42 अन्य मरीजों को बुखार, सिरदर्द, कमजोरी, खांसी-जुकाम, शुगर और बीपी जैसी समस्याएं थीं। सभी का मौके पर इलाज किया गया।

गांव में ट्यूबवेल से टंकी तक जाने वाली पाइपलाइन में लीकेज है। इससे ऊपर का गंदा पानी पेयजल को दूषित कर रहा है।
घर-घर पहुंची टीम, सैंपल जांच के लिए भेजे डायरिया से पीड़ित 5 लोगों के स्टूल सैंपल और 2 जगहों से पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए इंदौर भेजे गए हैं। पीएचई विभाग ने भी 3 स्थानों से पानी के सैंपल लिए हैं, जिनकी रिपोर्ट एक दिन में आएगी। गांव में स्वास्थ्य टीम ने घर-घर जाकर ओआरएस, क्लोरीन टैबलेट, ब्लीचिंग पाउडर का वितरण किया और लोगों को जागरूक किया।
7 दिन तक शिविर और सर्वे जारी रहेगा शाहपुर बीएमओ डॉ. ए.के. सिंह ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य शिविर और सर्वे कार्य सात दिनों तक लगातार चलेगा ताकि किसी भी नए मामले को तुरंत चिह्नित किया जा सके और इलाज मिल सके।

– बीएमओ डॉ एके सिंह ने बताया कि गांव में शिविर और निगरानी 7 दिनों तक जारी रहेगी।
ये रहे मौके पर मौजूद स्वास्थ्य दल में बीएमओ डॉ. ए.के. सिंह, डॉ. विक्की चौकसे, एपिडेमियोलॉजिस्ट रविंद्र सिंह राजपूत, अनिल बर्वे, सीएचओ अनिल सिरसाड़, एएनएम ममता गढ़वाल, चंद्रकांत लांडे, आशा तुलसा राठौर, सरपंच प्रेम भगवान, सचिव गोपाल भटकर और आशा सहयोगी भारती महाजन शामिल रहे।
[ad_2]
Source link



