Home मध्यप्रदेश Three arrested for illegal farming in Bandhavgarh Tiger Reserve | बांधवगढ़ टाइगर...

Three arrested for illegal farming in Bandhavgarh Tiger Reserve | बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अवैध खेती करते तीन गिरफ्तार: मानपुर परिक्षेत्र के जंगल से तीन ट्रैक्टर और कल्टीवेटर जब्त – Umaria News

38
0

[ad_1]

जंगल से तीन ट्रैक्टर और कल्टीवेटर जब्त

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर परिक्षेत्र में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कुचवाही बीट के जंगल में अवैध खेती करते हुए तीन ट्रैक्टर और कल्टीवेटर को जब्त किया गया है।

.

कुचवाही बीट के कक्ष क्रमांक पीएफ 439 में महादेव के पास जंगल की भूमि में अवैध जुताई की जा रही थी। ग्राम सिगुडी के ट्रैक्टर चालक लाल चौधरी को पकड़ा गया।

कक्ष क्रमांक पीएफ 343 सेडरा हार से एमपी 54 ए 3042 ट्रैक्टर के मालिक सोहेल खान को हिरासत में लिया गया। इसी क्षेत्र से एमपी 54 ए 5549 ट्रैक्टर के चालक रामकरण यादव को भी पकड़ा गया।

सभी आरोपी कुचवाही के निवासी हैं। जब्त किए गए तीनों ट्रैक्टरों को परिक्षेत्र कार्यालय मानपुर में रखा गया है। परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश अहिरवार ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को अतिक्रमण की सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई।

वन अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई जारी है। रात में ट्रैक्टरों को परिक्षेत्र कार्यालय में सुरक्षित खड़ा कराया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here