[ad_1]
घंसौर थाना क्षेत्र के साधु टोला ग्राम के समीप रात को एक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार किसान को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
.
हादसे में चरगांव निवासी 40 वर्षीय धनीराम परते घायल हो गए। वे साधु टोला से अपने गांव चरगवां जा रहे थे। टक्कर के बाद वे जमीन पर गिर गए। उन्हें सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। घायल को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
घंसौर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झारिया ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। दुर्घटना वाली जगह पर आमतौर पर लोगों और वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है। पुलिस लगातार लोगों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील कर रही है।
[ad_2]
Source link

