[ad_1]

घटना जिले के गोटेगांव के ग्राम बगासपुर की है।
नरसिंहपुर में मंगलवार को दो युवकों को पीटने का वीडियो सामने आया है। ये घटना 14 जून की रात करीब 9:15 बजे की है। जिसका वीडियो आज समाने आया है।
.
जानकारी के अनुसार, ग्राम बगासपुर निवासी युवक ने आरोप लगाया है कि उसे झगड़े की झूठी सूचना देकर बुलाया गया और वहां पहुंचते ही तीन युवकों ने उसके साथ गाली-गलौज और बेरहमी से मारपीट की। इस दौरान जब उसका दोस्त बीच-बचाव करने आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई।
पीड़ित को झगड़े की सूचना देकर बुलाया गया
पीड़ित ने मामले की शिकायत गोटेगांव थाने में दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता के अनुसार, वह ग्राम बगासपुर में रहता है और मजदूरी करता है। बी.ए. प्रथम वर्ष तक पढ़ा है। 14 जून को रात करीब 9 बजे मुझे विष्णु मेहरा और अन्नू विश्वकर्मा का फोन आया कि श्रीनगर बस स्टैंड में लड़ाई हो गई है।
तीन आरोपियों ने गालियां दी, हाथ-मुक्कों से पीटा
जब मैं वहां 9:15 बजे पहुंचा तो वे दोनों नहीं मिले। वहां उसे आमिर खान, शहजाद और जैद मिले। मैंने पूछा क्या हुआ है, तो तीनों ने मुझे गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दीं। जब मैंने उन्हें गाली देने से मना किया, तो आमिर खान ने राईजर पाइप से और शहजाद-जैद ने हाथ-मुक्कों से मुझ पर हमला किया।
पीड़ित के दोस्त की पाइप से की पिटाई
घटना की जानकारी अपने दोस्त सचिन पटैल को दी, जो कुछ देर बाद मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव करने लगा। सचिन पटैल को भी आमिर खान ने राइजर पाइप से मारा, जिससे उसके दाहिने पैर के पंजे के पास चोट लगी और मुझे पीठ और दोनों हाथों में चोट आई है।
अभी तक कोई भी आरोपी पकड़ा नहीं गया
मैंने घटना के चश्मदीद गवाहों के रूप में हेमंत चौधरी और अजय मेहरा का नाम भी शिकायत में दिया है। मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
[ad_2]
Source link



