Home मध्यप्रदेश In Mandsaur, a man reached the public hearing wrapped in banana leaves...

In Mandsaur, a man reached the public hearing wrapped in banana leaves | मंदसौर में शख्स केले के पत्ते लपेटकर पहुंचा जनसुनवाई में: सरकारी जमीन पर धर्मशाला बनाने का आरोप, कहा- एक साल से कर रहा हूं शिकायत – Mandsaur News

33
0

[ad_1]

मंदसौर जिले की दलौदा तहसील के लाला खेड़ा गांव में शासकीय जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर एक व्यक्ति ने प्रशासन का ध्यान खींचने के लिए अलग तरीका अपनाया। मंगलवार को पन्नालाल सेन नाम का व्यक्ति पूरे शरीर पर केले के पत्ते लपेटकर जनसुनवाई में पहुंचा।

.

पन्नालाल का आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने लगभग एक बीघा शासकीय जमीन पर निजी धर्मशाला बना दी है। उनका कहना है कि यह जमीन सार्वजनिक उपयोग के लिए थी, लेकिन अब निजी कब्जे में है। इस मामले में उन्होंने एक साल पहले भी शिकायत की थी।

केले पत्ते लपेट और आवेदन की माला पहनकर जनसुनवाई

केले पत्ते लपेट और आवेदन की माला पहनकर जनसुनवाई

एक साल में कई जगह शिकायतें कर चुके पन्नालाल ने बताया कि वे पिछले एक साल से प्रशासनिक स्तर पर इस विषय में शिकायत कर चुके हैं। यहां तक कि उन्होंने यह मुद्दा प्रधानमंत्री कार्यालय तक भी भेजा, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसी के चलते वे विरोध दर्ज कराने केले के पत्ते लपेटकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।

प्रशासन ने तीन दिन में समाधान का भरोसा दिया जनसुनवाई में पहुंचने पर कलेक्टर ने उन्हें तीन दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पन्नालाल का कहना है कि उनका मकसद सिर्फ यह है कि शासकीय भूमि, जिसे गांव के हित में इस्तेमाल किया जाना चाहिए, उसे कब्जे से मुक्त कराया जाए।

इसी सरकारी जमीन पर धर्मशाला का निर्माण हो रहा है।

इसी सरकारी जमीन पर धर्मशाला का निर्माण हो रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here