Home मध्यप्रदेश In this village, Sawan is celebrated according to the Maharashtrian tradition |...

In this village, Sawan is celebrated according to the Maharashtrian tradition | इस गांव में महाराष्ट्रियन परंपरा से मनता है सावन: पूर्णिमा से नहीं अमावस्या से होती है शुरुआत, इस बार 25 जुलाई से होगा शुभारंभ – Barwani News

41
0

[ad_1]

बड़वानी जिले के खेतिया क्षेत्र में श्रावण मास की शुरुआत 25 जुलाई से होगी। यह समय मालवा-निमाड़ के अन्य क्षेत्रों से अलग है। श्रीराम मंदिर के पुजारी तरुण कुमार शुक्ला के अनुसार, यह अंतर क्षेत्र की जनसांख्यिक विविधता का परिणाम है।

.

खेतिया में अधिकांश आबादी महाराष्ट्रीयन समाज की है। इसलिए यहां महाराष्ट्रीय परंपरा के अनुसार श्रावण मास अमावस्या से अमावस्या तक मनाया जाता है। मालवा-निमाड़ प्रांत में यह पूर्णिमा से पूर्णिमा तक चलता है।

बड़वानी जिले के अन्य हिस्सों में श्रावण मास पहले ही शुरू हो चुका है। शिव मंदिरों और शिवालयों में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है। ओंकारेश्वर, महेश्वर और उज्जैन की तीर्थ नगरियों के लिए कांवड़ यात्रा भी प्रारंभ हो गई है।

श्रावण मास हिंदू कैलेंडर का पांचवां महीना है। इसे सावन भी कहा जाता है। यह वर्षा ऋतु का महीना माना जाता है। इस दौरान भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। खेतिया में श्रावण मास के दौरान चार सोमवार आएंगे, जिनका धार्मिक दृष्टि से विशेष महत्व है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here