Home मध्यप्रदेश The Road Which The Minister Inspected Collapsed Two Hours Later, Two Executive...

The Road Which The Minister Inspected Collapsed Two Hours Later, Two Executive Officers Were Suspended – Gwalior News

35
0

[ad_1]

देशभर में चर्चित हो चुकी ग्वालियर की चेतकपुरी महल रोड एक बार फिर सुर्खियों में है। साढ़े चार करोड़ रुपये की लागत से बनी यह सड़क एक महीने के भीतर 15 बार धंस चुकी है, जिससे न केवल जनता परेशान है बल्कि शासन-प्रशासन की भी फजीहत हो रही है। ताज़ा घटनाक्रम में जब ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट शहर में सड़कों का निरीक्षण करने पहुंचे, तो चेतकपुरी रोड पर न जाने को लेकर पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया। सवालों से बचते हुए मंत्री मौके से निकलते नज़र आए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पत्रकारों के सवालों से बचते नज़र आए मंत्री

प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने शहर की अन्य जर्जर सड़कों का निरीक्षण तो किया, लेकिन चेतकपुरी महल रोड पर जाने से परहेज़ किया। जब पत्रकारों ने पूछा कि वह महल रोड पर क्यों नहीं जा रहे, तो मंत्री ने जवाब दिया, “मैं जाऊंगा, लेकिन कब जाऊंगा, यह आपको नहीं बताऊंगा।” सवालों से बचते हुए मंत्री वहां से चले गए। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है और मंत्री के रवैये की आलोचना हो रही है।

ये भी पढ़ें- इंदौर में नगर निगम ने एयरटेल कंपनी को बताया गड्ढे के लिए जिम्मेदार, एफआईआर होगी

मंत्री की मौजूदगी में सड़क फिर धंसी

मंत्री सिलावट जब निरीक्षण के दौरान पॉश इलाके सिटी सेंटर पहुंचे, तो कुछ घंटे पहले बनी सड़क अचानक धंसक गई। सड़क के नीचे सीवर का होल खुल गया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मंत्री और अन्य लोग बाल-बाल बचे।

इंजीनियर निलंबित, भोपाल से जांच टीम रवाना

सड़क की खराब गुणवत्ता और निर्माण में लापरवाही के चलते चार इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया है। प्रभारी मंत्री सिलावट ने कहा कि सड़क निर्माण में भारी गड़बड़ी हुई है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। भोपाल से विशेषज्ञों की टीम ग्वालियर भेजी गई है जो चेतकपुरी रोड की जांच कर रिपोर्ट शासन को सौंपेगी।

नगर निगम की लापरवाही उजागर

नगर निगम आयुक्त संघप्रिय ने चेतकपुरी रोड की लगातार धंसकने की घटनाओं को गंभीर मानते हुए इसे पर्यवेक्षण में लापरवाही का मामला बताया। इसके तहत कार्यपालन यंत्री पवन सिंघल और सुरेश अहिरवार को निलंबित किया गया है, जबकि दो अन्य इंजीनियरों पर अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here