Home मध्यप्रदेश Troubled by his wife’s infidelity, a young man committed suicide – VIDEO...

Troubled by his wife’s infidelity, a young man committed suicide – VIDEO | पत्नी की बेवफाई से दुखी युवक ने किया सुसाइड: मरने से पहले बनाया वीडियो, कहा-मेरी मौत के लिए पत्नी, उसका बॉयफ्रेंड और सास जिम्मेदार – Ujjain News

42
0

[ad_1]

उज्जैन में पत्नी की बेवफाई से दुखी 38 वर्षीय ट्रक ड्राइवर तनवीर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फंदे पर झूलने से पहले तनवीर ने दो वीडियो बनाए और अहमदाबाद (गुजरात) में रहने वाली अपनी बहन रिजवाना कुरैशी को भेजा। जिसमें उसने पत्नी तंजिला, सास शकीला और प

.

रिजवाना अपने भाई की मदद कर पाती, उससे पहले उसकी मौत हो गई। वीडियो देखने के बाद रिजवाना ने अपने दूसरे भाई कादिर को फोन लगाया और पूरा वाक्या बताया। कादिर इंदौर में ही रहता है। उसने भाई तनवीर को कई फोन लगाए, पर उसने नहीं उठाए। शाम को जब वह घर पहुंचा, तो तनवीर फंदे पर झूल रहा था।

थाने में घटनाक्रम बताते तनवीर के परिजन।

थाने में घटनाक्रम बताते तनवीर के परिजन।

तनवीर और तंजिला की 14 साल पहले शादी हुई थी। उनके तीन लड़की और एक लड़का है। करीब सात वर्ष पहले पत्नी के अफेयर की बात सामने आने के बाद दोनों में विवाद शुरू हो गया। चिमनगंज मंडी के थाना प्रभारी गजेंद्र पचौरिया ने बताया कि मृतक का वीडियो बनाने की बात सामने आई है, जांच की जा रही है। वीडियो के आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी।

मर्चुरी के बाहर तनवीर के परिजन एवं रिश्तेदार।

मर्चुरी के बाहर तनवीर के परिजन एवं रिश्तेदार।

मुझे बच्चों से दूर कर दिया, उनके दिलों में नफरत डाल दी

वीडियो में तनवीर ने कहा कि मैं आत्महत्या कर रहा हूं। इसके लिए मेरी पत्नी, सास और पत्नी का बॉय फ्रेंड सोनू शफीक कुरैशी जिम्मेदार हैं। वे मुझे मारने की धमकी देते हैं। मेरी रिपोर्ट करा रखी है। मैं बहुत परेशान हूं। आत्म हत्या करना चाहता हूं।

इन तीनों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। मेरे बच्चे बहुत प्यार करते थे, उन्हें भी दूर कर दिया। उनके दिलों में नफरत डाल दी। मेरे पास मरने के अलावा कुछ नहीं है। मेरी जिंदगी उथल-पुथल कर दी। सब दूर हो गए, मेरी जिंदगी कठिनाई से गुजर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here