Home मध्यप्रदेश Video of theft from a moving truck, two accused arrested | चलते...

Video of theft from a moving truck, two accused arrested | चलते ट्रक से चोरी करने का VIDEO, दो आरोपी पकड़ाए: एक ट्रक पर चढ़कर बोरियां फेंक रहा था; दूसरा नीचे से उठा रहा था – Dewas News

13
0

[ad_1]

पुलिस ने आरोपियों के पास से सामान बरामद किया।

देवास पुलिस ने चलते ट्रक से सामान चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। घटना 13 जुलाई को कमलापुर थाना क्षेत्र में चापड़ा-भमोरी मार्ग पर हुई थी। इसका वीडियो सोमवार शाम को सामने आया है।

.

वीडियो में दो बाइक सवार युवकों ने चलते ट्रक से माल चोरी करने की कोशिश की। एक युवक ट्रक पर चढ़कर बोरियां नीचे फेंक रहा था, जबकि दूसरा सड़क पर गिरे बोरियों को उठा रहा था। पीछे आ रहे एक गाड़ी चालक ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया।

वीडियो सामने आने के बाद हुई कार्रवाई एसपी पुनीत गेहलोद ने वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। एएसपी (ग्रामीण) सौम्या जैन और एसपी (यातायात) एच.एन. बाथम के मार्गदर्शन में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।

नेवरी बायपास पुलिया के पास से पकड़ाए आरोपी नीरज चावड़ा और रूपेश नागर।

नेवरी बायपास पुलिया के पास से पकड़ाए आरोपी नीरज चावड़ा और रूपेश नागर।

आरोपियों के फोटो सोशल मीडिया-व्हाट्सएप ग्रुप्स पर भेजे गए पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रहे आरोपियों के फोटो को सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप्स पर प्रसारित किया। मुखबिरों की मदद से दोनों आरोपी नीरज चावड़ा और रूपेश नागर को पकड़ा गया। दोनों धानी घाटी के रहने वाले हैं।

चोरी का सामान भी बरामद पुलिस ने नेवरी बायपास पुलिया के पास से दोनों गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया है। इस कार्रवाई में टीआई हाटपीपल्या दीपक यादव, टीआई कमलापुर उपेन्द्र नाहर समेत पुलिस की पूरी टीम का योगदान रहा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here