[ad_1]
भिंड के मेहगांव में गुरुपूर्णिमा के दिन बीईओ राजवीर शर्मा से कथित मारपीट का मामला सोमवार को तूल पकड़ गया। बीईओ के समर्थन में सैकड़ों लोग थाने पहुंचे और भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे कांग्
.
स्कूल कार्यक्रम में हुआ था विवाद यह विवाद गुरुपूर्णिमा के दिन मेहगांव के सांदीपनी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुआ था। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक और नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला भी शामिल होने वाले थे। उसी दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा और बीईओ राजवीर शर्मा के बीच कहासुनी हो गई, जो बाद में कथित मारपीट में बदल गई। बीईओ का एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें वे रोते हुए घटना की बात बता रहे हैं।

सैकड़ों की संख्या में धरने पर बैठे लोग।
एफआईआर की मांग को लेकर थाने पर जुटे लोग सोमवार को बीईओ राजवीर शर्मा के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग मेहगांव थाने पहुंचे और मंडल अध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। जब पुलिस ने तत्काल कार्रवाई से इनकार किया तो प्रदर्शनकारी थाने परिसर में ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान थाना प्रभारी महेश शर्मा और एसडीओपी संजय कोच्छा ने लोगों से बातचीत कर तीन दिन में जांच पूरी करने और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पूर्व मंत्री राकेश सिंह भी पहुंचे थाने धरने की जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता चौधरी राकेश सिंह भी थाने पहुंचे। उन्होंने बीईओ से जानकारी ली और नीरज शर्मा पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तीन दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस कार्यकर्ता थाने का घेराव करेंगे।
[ad_2]
Source link



