Home मध्यप्रदेश Raw liquor worth more than Rs 3.12 lakh seized in Mauganj |...

Raw liquor worth more than Rs 3.12 lakh seized in Mauganj | मऊगंज में 3.12 लाख से ज्यादा की कच्ची शराब जब्त: भलुहा, नौआ, लेडुआ, सोनवर्षा, कोरिगवा, सेनुआ और नईगढ़ी सहित 11 जगह छापेमारी – Mauganj News

15
0

[ad_1]

मऊगंज में आबकारी विभाग ने सोमवार को अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की। विभाग ने 11 अलग-अलग स्थानों से 2980 किलोग्राम महुआ लाहन, 86 लीटर हाथ भट्टी शराब और 23 पाव देशी प्लेन शराब जब्त की। जब्त सामग्री की कीमत 3.12 लाख रुपए आंकी गई है।

.

आबकारी टीम ने भलुहा, नौआ, लेडुआ, सोनबर्षा, कोरिगवा, सेनुआ और नइगढ़ी वार्ड क्रमांक 14 में छापेमारी की। भलुहा में रामगोपाल जायसवाल और कासमा जायसवाल के यहां से अवैध शराब मिली। नौआ में सोनू देवी केवट और लेडुआ में बिमलेश साकेत के घर से भी बरामदगी हुई।

सोनबर्षा में संतोष जायसवाल, कोरिगवा में आशा साकेत और विष्णु प्रजापति के ठिकानों पर छापा मारा गया। सेनुआ में पूनम प्रजापति तथा नई गढ़ी में अजय कोल और सबिता जायसवाल के घरों से भी अवैध शराब बरामद की गई। इसके अलावा 1220 किलो लावारिस महुआ लाहन और 40 लीटर कच्ची शराब भी जब्त की गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here