Home देश/विदेश राजस्थान में बारिश का कहर, नागौर में झरने में डूबे दो युवक,...

राजस्थान में बारिश का कहर, नागौर में झरने में डूबे दो युवक, चौतरफा मचा कोहराम

36
0

[ad_1]

Last Updated:

Rajasthan Weather Live News: राजस्थान में बारिश ने कोहराम मचा दिया है. प्रदेश के कई इलाकों में हो रही धुंआधार बारिश से धोरों में नदियां बह रही है. रेलवे की पटरियां पानी में डूब गई हैं. जगह-जगह रास्ते बाधित हो ग…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • राजस्थान में भारी बारिश से जलभराव और हादसे हुए हैं.
  • मौसम विभाग ने 9 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है.
  • अगले दो दिन तक राजस्थान में अतिभारी बारिश की आशंका है.
Rajasthan Weather: राजस्थान में भारी बारिश का दौर चल रहा है. सावन का पहले सोमवार को बादल बरस रहे हैं. उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक बादलों ने कहर बरपा रखा है. जयपु, जोधपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक, बारां, झालावाड़, अजमेर, बांसवाड़ा, जालोर, पाली समेत कई जिलों में 2 से 5 इंच तक पानी बरसा है. भीलवाड़ा में दो चचेरे भाइयों की बरसाती नाले में और राजसमंद में तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई. नागौर में झरने में दो दोस्त बह गए जिससे उनकी मौत हो गई. ब्यावर में मुंह के बल कीचड़ में गिरने से बच्चे की जान चली गई. अजमेर रेलवे स्टेशन में पानी भर गया. जोधपुर और पाली में दो मकानों की दीवारें गिर गईं. इससे दो बच्चों समेत तीन लोग घायल हो गए. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक एक लो-प्रेशर सिस्टम पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान के ऊपर बना हुआ है.

नागौर जिले के मेड़ता क्षेत्र से दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां दो दोस्तों की पिकनिक के दौरान झरने में डूबने से मौत हो गई. यह हादसा चित्तौड़गढ़ के पास स्थित निलिया महादेव झरने पर हुआ, जहां मेड़ता के मोकलपुर और सातलावास गांव के रहने वाले दोनों युवक नरेंद्र अपने अन्य साथियों के साथ घुमने गए थे. बताया जा रहा है कि सभी दोस्त मिलकर निलिया झरने पर पिकनिक मना रहे थे. मौसम साफ था, लेकिन अचानक मिजाज बदला और झरने में तेज बहाव आ गया. पानी का प्रवाह इतना तेज था कि दोनों नरेंद्र उसकी चपेट में आ गए और देखते ही देखते डूब गए. बाकी दोस्त मदद के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here