[ad_1]
Last Updated:
Shubhanshu Shukla Space Program: अंतरिक्ष में पहुंचे दूसरे भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला 18 दिन की अपनी यात्रा के बाद धरती पर लौटने वाले हैं. हालांकि उनकी धरती पर वापसी और घर पहुंचने के बीच में 7 दिन का गैप …और पढ़ें
शुभांशु शुक्ला.
हाइलाइट्स
- 15 जुलाई को धरती पर लैंड होंगे अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला
- 18 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद लौटेंगे धरती पर
- घर जाने से पहले NASA की निगरानी में रहेंगे 7 दिन
इन अंतरिक्ष यात्रियों का 14 दिन का मिशन था, जो पूरा हो चुका है. फिलहाल शुभांशु शुक्ला समेत अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के पृथ्वी पर लौटने का इंतजार है. एक्सिओम-4 मिशन का अंडॉकिंग का समय 14 जुलाई को शाम 4 बजकर 30 मिनट पर निर्धारित किया गया है. पृथ्वी पर वापसी की प्रक्रिया 15 जुलाई को दोपहर 3 बजे तय की गई है. इन टाइमिंग में लगभग एक घंटे का मार्जिन विंडो होता है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने जानकारी दी कि एक्सिओम-4 को लेकर मिशन प्रबंधकों ने हरी झंडी दे दी है. इस मिशन का नेतृत्व कमांडर पेगी व्हिटसन कर रही हैं, जबकि शुभांशु शुक्ला पायलट की भूमिका निभा रहे हैं.
अंतरिक्ष में क्या-क्या किया?
क्यों 7 दिन NASA ले जाएगा अपने साथ?
अंतरिक्ष से लौटने वाले अंतरिक्ष यात्रियों के लिए 7 दिवसीय पुनर्वास कार्यक्रम का सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण के कारण शरीर में आई शारीरिक क्षमताओं की कमी को रिकवर करना होता है. अंतरिक्ष में रहने से मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं, संतुलन और कोऑर्डिनेशन की क्षमता घट जाती है. इससे कार्डियोवैस्कुलर एक्टिविटीज भी प्रभावित होती हैं. ऐसे में यह कार्यक्रम प्रत्येक अंतरिक्ष यात्री की जरूरतों के अनुसार विशेष रूप से तैयार किया जाता है.
किन-किन प्रक्रियाओं से गुजरेंगे शुभांशु शुक्ला?
कैसे तय होते हैं पुनर्वास के दिन?
जितना ज्यादा समय अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में बिताते हैं, उतना ही अधिक उनका शरीर माइक्रोग्रैविटी के प्रभाव में रहता है. लंबे मिशनों, जैसे 6 महीने तक के ISS मिशन के बाद रिहैबिलिटेशन कई हफ्तों तक चल सकता है, जबकि छोटे मिशनों जैसे 10–20 दिन के बाद यह 7–10 दिनों तक सीमित हो सकता है. शुभांशु शुक्ला का मिशन सिर्फ 18 दिन का है, इसलिए उन्हें 7 दिन के रिहैब में रखा जाएगा, वहीं सुनीता विलियम्स 600 से ज्यादा दिन अंतरिक्ष में बिताकर आई थीं, तो उन्हें 45 दिन रिहैब में रखा गया था.
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें
[ad_2]
Source link


