Home मध्यप्रदेश On the first Monday of Sawan, there is a flood of faith...

On the first Monday of Sawan, there is a flood of faith in Shiva temples | सावन के पहले सोमवार ​भिंड के शिवालयों में भीड़: 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन; तड़के 4 बजे से पहुंचने लगे लोग – Bhind News

33
0

[ad_1]

वनखंडेश्वर महादेव पर लोगों ने की पूजा अर्चना।

सावन माह के पहले सोमवार को भिंड शहर और अंचल के शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। तड़के 4 बजे से ही शिवभक्त प्राचीन वनखंडेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ने लगे। हर-हर महादेव के जयकारों से क्षेत्र गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने बिल्वपत्र

.

वनखंडेश्वर मंदिर प्रबंधन के अनुसार सोमवार को दिनभर में करीब 10 हजार से अधिक भक्तों ने भोलेनाथ के दर्शन किए और जलाभिषेक किया। महिलाएं, युवतियां, बुजुर्ग और बच्चे भी दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर में करीब 200 मीटर लंबी लाइन लगी रही। श्रद्धालु अपनी बारी के इंतजार में आधा से एक घंटे तक कतार में खड़े रहे।

कालेश्वर महादेव को महाकाल के रूप में सजाया गौरी सरोवर किनारे स्थित कालेश्वर महादेव मंदिर में सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव को महाकाल के रूप में सजाया गया। भक्तों की मान्यता है कि महाकाल दर्शन से दुख दूर होते हैं और सुख-समृद्धि मिलती है। यहां भी सुबह से देर रात तक भक्तों की कतार लगी रही।

कालेश्वर महादेव मंदिर पर बढ़ी भीड़।

कालेश्वर महादेव मंदिर पर बढ़ी भीड़।

शहर के अन्य शिवालयों में भी लगी भीड़ शहर के कुंडेश्वर महादेव, अर्द्धनारेश्वर, त्र्यंबकेश्वर और पिपलेश्वर महादेव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। हर शिवालय में ओम् नम: शिवाय के जप और भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजन किया। मान्यता है कि सावन सोमवार को पार्थिव शिवलिंग पर जल चढ़ाने से विशेष फल प्राप्त होता है।

श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतार।

श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतार।

पुलिस और नगर पालिका की टीम रही तैनात श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए। वनखंडेश्वर मंदिर क्षेत्र को एकांकी क्षेत्र घोषित किया गया ताकि जाम से बचाव हो सके। मंदिर परिसर में पुलिस बल तैनात रहा। नगर पालिका की टीम भी व्यवस्था में लगी रही। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सोमवार को अतिरिक्त सुरक्षा बल लगाया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here