Home मध्यप्रदेश Lord Jagannath Rath Yatra took place amidst rain in Khilchipur | खिलचीपुर...

Lord Jagannath Rath Yatra took place amidst rain in Khilchipur | खिलचीपुर में बारिश के बीच निकली भगवान जगन्नाथ रथयात्रा: छप्पन भोग से शुरुआत, भीगते हुए भक्तों ने लगाए ‘जय जगन्नाथ’ के जयकारे – rajgarh (MP) News

41
0

[ad_1]

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में रविवार को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली गई। छप्पन भोग अर्पण के साथ शुरू हुई यात्रा बारिश के बीच भी श्रद्धालुओं के उत्साह से संपन्न हुई।

.

परंपरागत रूप से हुई शुरुआत

रविवार सुबह से ही संत सोहन दास आश्रम परिसर स्थित जगन्नाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी। भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। विशेष पूजन और आरती के बाद रथयात्रा की तैयारियां शुरू हुईं।

बारिश में भी नहीं रुका उत्साह

दोपहर एक बजे जैसे ही रथयात्रा शुरू हुई, तेज बारिश शुरू हो गई। लेकिन श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। भीगते हुए भक्त पूरे मार्ग पर “जय जगन्नाथ” के जयकारों के साथ रथ के साथ चलते रहे।

यह रहा यात्रा का मार्ग

रथयात्रा इमली स्टैंड, माली मोहल्ला, बस स्टैंड, तोपखाना गेट, सुभाष चौक, सर्राफा बाजार, पटवा बाजार और मंडी रोड से होती हुई देर शाम मंदिर परिसर में लौटी। मार्ग में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह फूलों से स्वागत किया। महिलाएं रथ की रस्सी खींचते हुए और युवा भजन-कीर्तन करते हुए चल रहे थे।

यात्रा के दौरान नगर में चावल की खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। डॉक्टर एस. प्रसाद द्वारा स्थापित भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा की प्रतिमाओं की यह रथयात्रा श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here