Home मध्यप्रदेश 3 trolleys of garbage were removed from Shivna river in Mandsaur |...

3 trolleys of garbage were removed from Shivna river in Mandsaur | मंदसौर में शिवना नदी से निकाली गई 3 ट्रॉली गंदगी: विधायक बोले – अब तक प्लास्टिक की थैलियों समेत 371 ट्रॉली कचरा हटाया गया – Mandsaur News

34
0

[ad_1]

मंदसौर में शिवना नदी की सफाई का अभियान विधायक विपिन जैन के नेतृत्व में चल रहा है।

मंदसौर में पशुपतिनाथ मंदिर के पास बहने वाली शिवना नदी की सफाई का अभियान विधायक विपिन जैन के नेतृत्व में चल रहा है। रविवार को श्रमदानियों ने नदी किनारे बारिश के कारण उगी गाजर घास और झाड़ियां साफ की।

.

प्लास्टिक की थैलियां समेत घाट से 3 ट्रॉली गंदगी हटाई गई

नदी से प्लास्टिक की थैलियां भी निकाली गईं और घाट से 3 ट्रॉली गंदगी हटाई गई। इस मौके पर विधायक विपिन जैन ने लोगों से कचरा केवल निर्धारित स्थानों पर डालने की अपील की और कहा-

QuoteImage

शिवना नदी को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाए रखना हर मंदसौर निवासी की जिम्मेदारी है। अब तक इस अभियान के तहत 371 ट्रॉली कचरा निकाला जा चुका है। यह श्रमदान हर रविवार को जारी रहेगा।

QuoteImage

नदी किनारे बारिश के कारण उगी गाजर घास और झाड़ियां को साफ करते श्रमदानी।

नदी किनारे बारिश के कारण उगी गाजर घास और झाड़ियां को साफ करते श्रमदानी।

इस अभियान में समाजसेवी महेश दुबे, पूर्व टीआई रामचंद्र मालवीय और राकेश जैन पिंटू समेत कई नागरिकों ने भाग लिया। महिलाओं में इष्टा भाचावत, सोनाली जैन, अनिता भदोरिया और प्रमिला पंवार ने भी श्रमदान किया। इसके अलावा अमलावद, आकोदड़ा और राकोदा गांव के लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में इस अभियान में शामिल हुए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here