Home देश/विदेश प्लेन से उतरीं दो औरतें, चाल-ढाल देखकर ही पुलिस को हो गया...

प्लेन से उतरीं दो औरतें, चाल-ढाल देखकर ही पुलिस को हो गया शक, बैग खोला तो निकला सफेद जहर

36
0

[ad_1]

Last Updated:

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन हवाई अड्डे पर दो फ्रांसीसी महिलाएं 32 किलो मेथामफेटामाइन तस्करी के आरोप में पकड़ी गईं. बरामद ड्रग्स की कीमत 19 मिलियन डॉलर है. यदि दोषी पाई गईं, तो इन्हें उम्रकैद हो सकती है.

प्लेन से उतरीं दो औरतें, चाल-ढाल देखकर ही पुलिस को हो गया शक, बैग से निकला...

सांकेतिक फोटो.

हाइलाइट्स

  • दो फ्रांसीसी महिलाएं ऑस्ट्रेलिया में ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार
  • 32 किलो मेथामफेटामाइन की कीमत 19 मिलियन डॉलर से अधिक
  • दोषी पाए जाने पर महिलाओं को उम्रकैद हो सकती है
सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई हवाई अड्डे पर दो फ्रांसीसी महिलाओं को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि इन महिलाओं ने अपने सामान के साथ 30 किलोग्राम से अधिक मेथामफेटामाइन की तस्करी करने की कोशिश की. ऑस्ट्रेलियाई फेडरल पुलिस (एएफपी) और ऑस्ट्रेलियन बॉर्डर फोर्स (एबीएफ) ने रविवार को जानकारी दी है कि इन महिलाओं को मंगलवार दोपहर ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोका गया. इनकी उम्र 19 और 20 साल है.

‘समाचार एजेंसी सिन्हुआ’ के अनुसार, एबीएफ अधिकारियों को इन महिलाओं के सामान की तलाशी में सफेद पदार्थ से लिपटीं 32 अलग-अलग ईटें मिलीं, जांच के दौरान इनकी पहचान ‘मेथामफेटामाइन’ के रूप में की गई. यह मामला एएफपी अधिकारियों को सौंप दिया गया, जिन्होंने 32 किलोग्राम मेथामफेटामाइन जब्त करने के साथ दोनों फ्रांसीसी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. ‘एएफपी’ के अनुसार, जब्त की गई मेथामफेटामाइन की बाजार में कीमत 29 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (19 मिलियन अमेरिकी डॉलर) से अधिक है.

हो सकती है उम्रकैद

दोनों महिलाओं पर सीमा-नियंत्रित पदार्थ की व्यावसायिक मात्रा आयात करने का आरोप लगाया गया है. अगर वह दोषी पाई जाती हैं, तो आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है. एबीएफ ने बताया कि खुफिया रिपोर्ट्स और ट्रैवल पैटर्न के आधार पर इन फ्रांसीसी महिलाओं को पकड़ा गया है. यह पैटर्न जुलाई की शुरुआत में गिरफ्तार की गई चार महिलाओं के एक ग्रुप से मेल खाता था, जिन पर कथित रूप से 30 किलोग्राम कोकीन ऑस्ट्रेलिया में सामान के जरिए तस्करी करने की कोशिश का आरोप है.

इस मामले पर कार्यवाहक एबीएफ कमांडर ट्रॉय सोकोलोफ ने कहा, ‘ऐसा असंभव है कि यह युवा महिलाएं अकेले काम कर रही थीं, बल्कि ऐसा लगता है कि वह एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा थीं. यह कार्रवाई स्पष्ट संदेश देती है कि एबीएफ ऐसे सिंडिकेट्स का पता लगाना और उन्हें खत्म करना जारी रखेगा.’

Yogendra Mishra

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें

homeworld

प्लेन से उतरीं दो औरतें, चाल-ढाल देखकर ही पुलिस को हो गया शक, बैग से निकला…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here