Home मध्यप्रदेश Two youths swept away along with their bike in a flooded drain,...

Two youths swept away along with their bike in a flooded drain, VIDEO | उफनते नाले में बाइक समेत बहे दो युवक, VIDEO: पेड़ की डालियां पकड़कर बचे, तीसरे ने गाड़ी से लगाई छलांग; ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू – Shivpuri News

39
0

[ad_1]

रास्ते में पड़ने वाले रपटे पर तेज बहाव था; प्रशासन ने न जाने की चेतावनी दी थी।

शिवपुरी में लगातार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। प्रशासन की चेतावनी के बावजूद तीन युवकों ने एक बाइक पर सवार होकर उफनते नाले को पार करने की कोशिश की। ये घटना रविवार सबुह पिछोर-कछौआ मार्ग पर हुई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

.

मनका गांव के सुरदीप यादव, राजदीप यादव और एक अन्य युवक पिछोर की ओर जा रहे थे। रास्ते में पड़ने वाले रपटे पर तेज बहाव था। नाले को पार करने की कोशिश के दौरान बीच धार में पहुंचते ही बाइक पानी में बहने लगी।

युवकों को एक गलती पड़ सकती थी भारी।

युवकों को एक गलती पड़ सकती थी भारी।

दो युवक बाइक समेत बहे पीछे बैठे युवक ने तुरंत बाइक से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। सुरदीप और राजदीप बाइक समेत बह गए। दोनों युवकों ने नाले किनारे लगे पेड़ों की डालियां पकड़कर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों ने बाद में दोनों को बाहर निकाला।

हंसी-ठिठोली करते सुनाई दे रहे ग्रामीण मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने इसका एक वीडियो बना लिया। वीडियो में वो हंसी-ठिठोली करते सुनाई दे रहे हैं। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

4 तस्वीरों में देखिए बाइक बहने से लेकर रेस्क्यू तक की झलकियां…

नाले को पार करने की कोशिश के दौरान बीच धार में पहुंचते ही बाइक पानी में बहने लगी।

नाले को पार करने की कोशिश के दौरान बीच धार में पहुंचते ही बाइक पानी में बहने लगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here