Home मध्यप्रदेश The family was robbed after their car was punctured | कार पंक्चर...

The family was robbed after their car was punctured | कार पंक्चर कर परिवार के साथ की गई लूट-पाट: हाईवे पर 5 बदमाश 3 मिनट में मारपीट कर 15 लाख के गहने लूटकर भाग गए – Khargone News

41
0

[ad_1]

.

मुझे बैंगलुरू में रिश्तेदार के यहां मां शारदा व पत्नी रेखा के साथ जाना था। शनिवार सुबह इंदौर से फ्लाइट थी। इसलिए शुक्रवार रात 9 बजे छोटे भाई वल्लभ को साथ लेकर कार से इंदौर के लिए रवाना हुए। रात 10:30 बजे एबी रोड पर धामनोद बायपास के एक होटल पर 10 से 15 मिनट रुके। कुछ आगे बढ़े ही थे कि गुजरी बायपास स्थित प्रतीक्षालय के पास कार का अगला टायर अचानक पंक्चर हो गया।

उस दौरान रात 11 बजे थे। टायर बदलकर कार में बैठे ही थे कि झाड़ियों के बीच से पांच बदमाश आए और हमला कर दिया। बदमाशों ने मुझे व भाई वल्लभ के साथ लट्ठ व पत्थर से मारपीट की। इससे सिर, हाथ व पैर में चोट आई। मां शारदा बाई के साथ भी बदमाशों ने झूमाझटकी कर गले से सोने की माला व कान में पहने टॉप्स खींच लिए। करीब 3 मिनट तक आतंक का साया रहा।

बदमाशों ने इस दौरान हमारे से 10 से 15 लाख रुपए के गहने और नकद 3500 रुपए लूट लिए। पत्नी व भांजी ने कोई आभूषण नहीं पहना था। इसलिए बदमाशों ने उन्हें हाथ तक नहीं लगाया। इससे साफ है कि बदमाश लूट की नीयत से ही आए थे। यही नहीं कार को पंक्चर करने के लिए भी इन्होंने ही वहां रापी या अन्य किसी साधन का उपयोग किया होगा।

किसी ने नहीं की मदद

बदमाश जब मारपीट व लूट कर रहे थे उस दौरान भांजी व पत्नी रोते हुए लोगों से गुहार लगाती रही, लेकिन कोई राहगीर आगे नहीं आया। आरोपियों के झाड़ियों के बीच से वापस लौटने के बाद सभी परिजन लहूलुहान हालत में होटल पंचवटी पहुंचे। वहां से परिजनों को सूचना दी।

धामनोद पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह ने देर रात घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही हमें धामनोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उपचार करवाया। अस्पताल में उपचार कराने के बाद धामनोद थाने पर मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई। ​​​​​​​

लूट की घटना के बाद संबंधित मार्ग पर पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। इस मामले में दोनों जिलों की पुलिस में समन्वय स्थापित कर आरोपियों को पकड़ा जाएगा। काकड़दा चौकी प्रभारी से चर्चा की जाएगी। क्षेत्र के ग्रामीणों को भी जागरूक किया जाएगा।– शकुंतला रुहल, एएसपी खरगोन

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here