Home मध्यप्रदेश Ahmedabad remained No.1 at 15th, Lucknow moved from 44th to 3rd, Bhopal...

Ahmedabad remained No.1 at 15th, Lucknow moved from 44th to 3rd, Bhopal slipped from 5th to 2nd | स्वच्छता सर्वे: 15वें पर रहा अहमदाबाद नं.1, लखनऊ 44वें से तीसरे पर, भोपाल 5वें से दूसरे पर खिसक पाया – Bhopal News

34
0

[ad_1]

अपनी कैटेगरी में टॉप-3 में आने वाले शहरों की इस बार अलग स्वच्छता लीग बनी… इन्हें अलग से अवॉर्ड

.

केंद्र सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसमें भोपाल ने देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया है। भोपाल पिछले साल 5वें स्थान पर था। वहीं, अहमदाबाद ने सभी शहरों को पीछे छोड़ते हुए पहला और लखनऊ ने 44वें पायदान से छलांग लगाकर तीसरा स्थान पाया है। भोपाल नगर निगम को राष्ट्रपति भवन में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण मिल चुका है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 17 जुलाई को नई दिल्ली में टॉप शहरों को अवॉर्ड देंगी। आधिकारिक घोषणा वहीं होगी।

इधर, दूसरा स्थान आने पर भोपाल नगर निगम भले ही अपनी पीठ थपथपा रहा हो, लेकिन सच यह है कि इस बार हमारा मुकाबला सबसे साफ शहरों से था भी नहीं। दरअसल, हर साल अलग-अलग कैटेगरी (50 हजार से अधिक आबादी, 10 लाख से अधिक आबादी आदि) में टॉप करने वाले कुछ शहर लगातार टॉप-3 में बने हुए थे।

इससे अन्य शहरों के लिए मुकाबले की जगह सीमित रह जाती थी। इसलिए इस बार केंद्र सरकार ने इंदौर, सूरत, नवी मुंबई जैसे 12 शहरों को अलग कैटेगरी ‘सुपर स्वच्छता लीग’ में डाल दिया था। एक दिन पहले ही सूची में 3 और शहर शामिल कर इसे 15 शहर कर दिया गया। अब इनका मूल्यांकन और अवॉर्ड मुख्य प्रतियोगिता से अलग होगा, ताकि अन्य शहरों को भी रैंकिंग सुधारने का अवसर मिल सके। इसके बावजूद भोपाल न तो स्वच्छता लीग में जगह बना सका, न पहले स्थान पर आ सका।

इंदौर जैसे 15 शहर तो मुकाबले में थे ही नहीं, तब भोपाल का ये हाल

इंदौर, बुदनी और उज्जैन सुपर लीग में मप्र से इंदौर, उज्जैन व बुदनी सुपरलीग में है। उज्जैन सीएम डॉ. मोहन यादव का गृह जिला है, जबकि बुदनी पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का विस क्षेत्र रहा है।

मप्र के 5 शहरों को भी अवॉर्ड मिलेगा

भोपाल, देवास व शाहगंज प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड की दौड़ में हैं। जबलपुर को मिनिस्ट्रीयल कैटेगरी में और ग्वालियर को स्टेट लेवल अवॉर्ड के लिए आमंत्रण मिला है।

भोपाल की आगे की राह, 7 स्टार गारबेज फ्री रेटिंग मिली

भोपाल पहले से ही वाटर प्लस सिटी बना हुआ था, पर सेवन स्टार गारबेज फ्री रेटिंग नहीं मिल रही थी। इस बार दोनों मानक पूरे हुए हैं। यही वजह है कि शहर की रैंकिंग में सुधार हुआ और भोपाल दोबारा शीर्ष-3 में आया। हालांकि, भोपाल अभी सुपर स्वच्छता लीग से बाहर है। अगली बार इसमें शामिल हो सकता है।​​​​​​​

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here