Home देश/विदेश Nimisha Priya Execution News Live | निमिषा प्रिया को यमन में मिल...

Nimisha Priya Execution News Live | निमिषा प्रिया को यमन में मिल जाएगी फांसी? सरकार ने बचाने का प्रयास किया तेज, पति मांग रहे दुआ | kerala nurse nimisha priya yemen execution news live indian government step up effort to save husband pray to god

16
0

[ad_1]

Agency:एजेंसियां

Last Updated:

Nimisha Priya Execution News: भारत की निमिषा प्रिया को यमन के एक नागरिक की हत्या के जुर्म में 16 जुलाई 2025 को सजा-ए-मौत दी जानी है. निमिषा के परिवार ने ब्लड मनी के तौर पर एक मिलियन डॉलर (लगभग 8.6 करोड़ रुपये) …और पढ़ें

निमिषा प्रिया को यमन में मिल जाएगी फांसी? सरकार ने बचाने का प्रयास किया तेज

केरल की नर्स निमिषा प्रिया को 16 जुलाई 2025 को फांसी दी जानी है.

हाइलाइट्स

  • केरल की नर्स निमिषा प्रिया को 16 जुलाई को फांसी दी जानी है
  • परिजनों ने ब्‍लड मनी के तौर पर करोड़ों रुपये जुटए, नहीं बनी है बात
  • भारत सरकार ने भी निमिषा को बचाने के प्रयास तेज कर दिए हैं
Nimisha Priya Execution News: निमिषा प्रिया की निर्धारित फांसी की तिथि से सिर्फ तीन दिन पहले उनके परिवार ने यमन की नागरिक की हत्या के मामले में दोषी ठहराई गई केरल की नर्स निमिषा को बचाने के लिए पीड़ित के परिवार को ‘ब्लड मनी’ के रूप में $1 मिलियन की पेशकश की है. सेव निमिषा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल के कार्यकर्ता बाबू जॉन ने पुष्टि की कि यमन की राजधानी सना में बातचीत चल रही है, जहां निमिषा प्रिया के परिवार की ओर से सैमुअल जेरोम बातचीत का नेतृत्व कर रहे हैं. दूसरी तरफ, भारत सरकार ने भी निमिषा को बचाने का प्रयास तेज कर दिया है. निमिषा के पति लगातार दुआ मांग रहे हैं.

बाबू जॉन ने बताया स्थिति यह है कि निमिषा के परिवार के पावर ऑफ अटॉर्नी धारक सैमुअल जेरोम (जो पहले से ही यमन के सना में हैं) हमारी ओर से बातचीत का नेतृत्व कर रहे हैं. कई महीनों की बातचीत के बाद हमने निमिषा प्रिया को बचाने के लिए $1 मिलियन की पेशकश की है. उन्होंने आगे कहा कि यमनी व्यक्ति के परिवार ने अभी तक हां या ना नहीं कहा है. एक बार जब परिवार हां कहेगा, तो हम पैसे जुटाकर उन्हें देंगे. शरिया कानून के तहत दोषी को फांसी से बचाया जा सकता है यदि पीड़ित का परिवार ब्लड मनी (जिसे दियाह कहा जाता है) स्वीकार करता है और माफी देने के लिए सहमत होता है. यह माफी फांसी से कुछ मिनट पहले भी दी जा सकती है.

एक मिलियन डॉलर देने को तैयार

बाबू जॉन ने आगे बताया कि पैसे के अलावा शरिया कानून के तहत हम परिवार से निमिषा को माफ करने का अनुरोध कर रहे हैं, चाहे उसने जो भी किया हो या उस पर जो भी आरोप लगे हों. अगर परिवार पैसे के साथ या उसके बिना माफी देने के लिए तैयार है तो हमलोग $1 मिलियन देने के लिए तैयार हैं. उन्‍होंने बताया कि यही प्रस्ताव है. बाबू जॉन ने कहा, ‘अब एकमात्र उम्मीद यह है कि यमनी व्यक्ति का परिवार निमिषा को माफ कर दे. भारत इस क्षेत्र में एक बड़ी शक्ति है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अच्छी प्रतिष्ठा है. अगर भारत सरकार यमन में हूतू विद्रोही सरकार से अनुरोध करती है, तो यह संभव हो जाएगा. यमनी व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है और हम उसके परिवार की मदद करना चाहते हैं.’

निमिषा प्रिया को यमन में फांसी क्यों दी जा रही?

37 साल की निमिषा प्रिया साल 2008 में अपने माता-पिता का समर्थन करने के लिए यमन गई थीं. वहां उन्‍होंने एक क्लिनिक खोला. स्थानीय कानूनों का पालन करते हुए यमनी नागरिक तलाल अब्दो मेहदी के साथ साझेदारी की. उनके परिवार और समर्थकों के अनुसार, तलाल अब्दो मेहदी ने उनके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया और उनका पासपोर्ट अपने कब्जे में ले लिया, जिससे वह देश छोड़ने में असमर्थ हो गईं. साल 2017 में उन्होंने अपने दस्तावेज़ वापस पाने और यमन से भागने के लिए उसे एक इंजेक्शन से बेहोश करने की कोशिश की, लेकिन इस प्रक्रिया में तलाल अब्दो मेहदी की मौत हो गई. निमिषा प्रिया को गिरफ्तार कर लिया गया और यमनी अदालत ने उन्हें मौत की सजा सुनाई. नवंबर 2023 में सुप्रीम ज्यूडिशियल काउंसिल ने उनकी सजा को बरकरार रखा और देश के राष्ट्रपति ने उनकी फांसी की तारीख 16 जुलाई 2025 के लिए मंजूर कर दी.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें

homenation

निमिषा प्रिया को यमन में मिल जाएगी फांसी? सरकार ने बचाने का प्रयास किया तेज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here