Home मध्यप्रदेश Planting of fruit-medicinal plants in police station and outpost premises | थाना...

Planting of fruit-medicinal plants in police station and outpost premises | थाना और चौकी परिसरों में फलदार-औषधीय पौधों का रोपण: डिंडौरी में एसपी बोले- हमारी सेहत के लिए पेड़ों का होना जरूरी – Dindori News

15
0

[ad_1]

थाना परिसरों में पौधारोपण किया गया।

डिंडौरी में शनिवार को हरियाली महोत्सव के मौके पर पुलिस लाइन और यातायात थाना परिसर में फलदार और औषधीय पौधों का रोपण किया। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली गई।

.

एसपी ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने परिसर में फलदार और औषधीय पौधे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण आने वाली पीढ़ियों के लिए एक जीवनदायी विरासत है। प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करते हुए पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए पौधे लगाने चाहिए।

एसपी बोले- हमारी सेहत के लिए पेड़ों का होना जरूरी

एसपी ने पौधों के महत्व को समझाते हुए कहा कि ये मनुष्य के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार करते हैं। पेड़ मिट्टी की नमी बनाए रखते हैं। इनसे जल धाराएं भी पोषित होती हैं। वन्य जीवों को आश्रय मिलता है। जैव विविधता को बढ़ावा मिलता है। साथ ही ये मिट्टी के कटाव को रोकने में भी मददगार होते हैं।

कार्यक्रम में ट्रैफिक निरीक्षक सुभाष उइके, रक्षित निरीक्षक प्रभारी कुंवर सिंह, स्टेनो गितेंद्र, एएसआई ब्रजेश त्रिपाठी और पहल सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here