Home मध्यप्रदेश Human trafficking exposed in Bhopal | भोपाल में मानव तस्करी का पर्दाफाश:...

Human trafficking exposed in Bhopal | भोपाल में मानव तस्करी का पर्दाफाश: गिरोह के दो और सदस्य गिरफ्तार, 2.75 लाख में किया था युवती का सौदा – Bhopal News

39
0

[ad_1]

हबीबगंज पुलिस ने मानव तस्करी से जुड़े एक मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रदीप जैन उर्फ पंडित और दुर्गा बाई के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, इन दोनों ने एक युवती को आरोन ले जाकर उसका सौदा कराया था। सौदे क

.

थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि दुर्गा बाई पहले भी इस तरह के मामलों में शामिल रही है। उसने दो से अधिक शादियां की हैं और वह अन्य मानव तस्कर गिरोहों के संपर्क में भी रही है। पुलिस अब इन पुराने मामलों की भी जांच कर रही है।

ऐसे बुलाया भोपाल

मां से विवाद के बाद पीड़िता झालावाड़ में रहने वाली सहेली के घर गई थी। इसी दौरान दुर्गा बाई ने उससे संपर्क कर कहा कि परिजन ने शिकायत की है और पुलिस उसे ढूंढ़ रही है। दुर्गा ने खुद को पुलिस से जान-पहचान वाला बताकर उसे भोपाल बुलाया और यहां पहुंचते ही उसे शादी के बहाने आरोन ले जाकर 2.75 लाख रुपए में सौदा कर दिया।

अब तक चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है , कुसुम विश्वकर्मा, नरेंद्र कुमार, दुर्गा बाई और प्रदीप जैन। इसके अलावा गिरोह के अन्य फरार सदस्य सुनील और रोशनी की तलाश की जा रही है।

बैंक खाते और कॉल डिटेल की जांच

पुलिस सभी आरोपियों के मोबाइल कॉल डिटेल और बैंक खातों की जांच कर रही है। जांच में अब तक 8 से अधिक लोगों की भूमिका सामने आई है, जिनकी पुष्टि की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here