[ad_1]
वियतनाम के एक किसान ने अपनी सूझबूझ और तकनीक से ऐसा काम कर दिखाया, जिसने सबको हैरान कर दिया. 3 जुलाई को वियतनाम के सेंट्रल हाइलैंड्स स्थित जिया लाई इलाके में किसान त्रान वान न्गिया ने बाढ़ में फंसे दो बच्चों को बचाने के लिए अपने खेत में खाद छिड़कने वाले ड्रोन का इस्तेमाल किया. घटना तब घटी जब तीन बच्चे पास की बा नदी पार करते वक्त अचानक आई बाढ़ में एक डूबते हुए टापू पर फंस गए. स्थानीय लोग तैरकर बच्चों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बहाव इतना तेज था कि कोई पास नहीं पहुंच पाया. बाकी लोग नाव लाने भागे, मगर तब तक पानी लगातार बढ़ता जा रहा था. इस बीच त्रान वान न्गिया ने बिना वक्त गंवाए अपने ड्रोन में रस्सी बांधी और दो बच्चों को उड़ाकर सुरक्षित किनारे तक पहुंचा दिया. तीसरे बच्चे को कुछ देर बाद नाव से बचा लिया गया. इस साहसिक काम के लिए स्थानीय प्रशासन और सोशल मीडिया पर किसान की जमकर तारीफ हो रही है. देखें रेस्क्यू का वीडियो
[ad_2]
Source link


