Home मध्यप्रदेश One and a half feet of water on the roads in one...

One and a half feet of water on the roads in one hour of rain | एक घंटे की बारिश में सड़कों पर डेढ़ फीट पानी: विदिशा में घरों-दुकानों में पानी घुसा; लोगों बोले- नालों की सफाई सिर्फ कागजों में – Vidisha News

37
0

[ad_1]

विदिशा में शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे के बाद शहर में झमाझम बारिश शुरू हुई। लगभग एक घंटे तक तेज बारिश हुई और इस दौरान नगर पालिका की जलनिकासी व्यवस्थाएं पूरी तरह फेल हो गईं। शहर के कई हिस्सों में 1 से 1.5 फीट तक पानी भर गया, जिससे आमजन को भारी परेशानी

.

शहर के लड्डा एजेंसी रोड, गल्ला मंडी गेट, रामलीला रोड सहित कई प्रमुख इलाकों में सड़कों पर इतना पानी भर गया कि दोपहिया और चार पहिया वाहन बीच सड़क में बंद हो गए। कई लोग अपने वाहन पानी में धकेलते नजर आए। बारिश थमने के बाद भी देर तक सड़कों पर पानी जमा रहा।

घरों-दुकानों में घुसा पानी, हुआ नुकसान गल्ला मंडी रोड निवासी सुनील लोधी ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी घर में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया। सड़कें ऊंची कर दी हैं, लेकिन घर नीचे रह गए। नाले-नालियों की सफाई नहीं होने से हर बारिश में घर डूबते हैं। कई दुकानों में भी पानी घुस गया, जिससे व्यापारियों को नुकसान हुआ।

लोग बोले- नाले की सफाई सिर्फ कागजों में स्थानीय रहवासियों ने नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बारिश से पहले सिर्फ दिखावे की सफाई हुई, जबकि असल में नालों की गंदगी ज्यों की त्यों है। जलनिकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं होने से हर बार बारिश में यही हाल होते हैं।

दो दिन पहले भी बने थे बाढ़ जैसे हालात इससे दो दिन पहले भी बारिश से पूरे शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। घरों और दुकानों में पानी घुसने से सामान खराब हो गया था, बावजूद इसके नगर पालिका ने न तो कोई स्थायी इंतजाम किए और न ही नालों की साफ-सफाई करवाई। नतीजा ये कि एक बार फिर वही स्थिति बन गई।

देखिए बारिश के बाद की तस्वीरें…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here