Home मध्यप्रदेश There has been no rain in Agar Malwa for 7 days |...

There has been no rain in Agar Malwa for 7 days | आगर मालवा में 7 दिन से नहीं हुई बारिश: किसानों को सोयाबीन की चिंता, सोयतकलां में आधे घंटे झमाझम – Agar Malwa News

38
0

[ad_1]

आगर मालवा में 7 दिन से बारिश का सिलसिला रुका हुआ है। शुक्रवार को सोयतकलां में दोपहर करीब आधे घंटे जमकर बारिश हुई। जिले के कुछ हिस्सों में रिमझिम फुहारें पड़ीं तो कहीं तेज बारिश देखी गई।

.

मानसून की कमी से किसान परेशान हैं। कृषक कालू सिंह यादव का कहना है कि सोयाबीन की फसल 20 दिन की हो चुकी है। अब अच्छी फसल के लिए बारिश का इंतजार है। बारिश नहीं होने से मौसम में गर्माहट बढ़ गई है। उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। गुरुवार सुबह से बादल छाए रहे। शुक्रवार को धूप ने गर्मी का एहसास करा दिया।

जिले में अब तक औसत 153.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है। तहसीलवार आंकड़ों के अनुसार सुसनेर में सर्वाधिक 214 मिमी, सोयतकलां में 191.7 मिमी, नलखेड़ा में 148 मिमी, बड़ौद में 120 मिमी और आगर में सबसे कम 92 मिमी बारिश हुई है।

खेतों में मौजूद नमी अब समाप्त होने लगी है। इससे किसानों को खरीफ फसलों की चिंता सता रही है। फिर भी किसानों को उम्मीद है कि इस बार अच्छी बारिश होगी और फसलों की पैदावार भी बेहतर रहेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here