[ad_1]
Last Updated:
Shubhanshu Shukla Return Date: नासा के अनुसार, ISS पर गए भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 14 जुलाई को पृथ्वी पर लौट सकते हैं. वापसी के बाद उनकी मेडिकल निगरानी की जाएगी.
NASA ने बताया, स्पेस स्टेशन से कब वापस लौटेगा शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष यान. (File Photo : Axiom Space)
हाइलाइट्स
- शुभांशु शुक्ला 14 जुलाई को पृथ्वी पर लौट सकते हैं.
- ISS पर शुभांशु शुक्ला ने माइक्रोग्रैविटी प्रयोग किए.
- वापसी के बाद शुभांशु की मेडिकल निगरानी होगी.
नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और उनकी टीम 14 जुलाई को अंतरिक्ष से वापस लौट सकती है. नासा ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी. इससे पहले, यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) ने संकेत दिए थे कि Axiom-4 (Ax-4) मिशन के सभी अंतरिक्ष यात्री 14 जुलाई से पहले पृथ्वी पर नहीं लौटेंगे. शुभांशु शुक्ला के साथ इस मिशन में अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री पेगी व्हिटसन (कमांडर), पोलैंड के स्लावोस उज़्नांस्की-विस्निएवस्की और हंगरी के तिबोर कापू शामिल हैं. यह टीम 25 जून को स्पेसएक्स की ‘ड्रैगन ग्रेस’ कैप्सूल में बैठकर फाल्कन रॉकेट से रवाना हुई थी, और 26 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से सफलतापूर्वक जुड़ गई थी.
27 जून से इस टीम ने विज्ञान प्रयोग शुरू कर दिए थे, जिनके लिए 14 दिन का समय तय था. यानी कि 10 जुलाई को उनकी वापसी होनी थी, लेकिन अब ESA के मुताबिक, 14 जुलाई के बाद ही उनकी पृथ्वी पर वापसी संभव है. हालांकि यह तारीख ड्रैगन कैप्सूल की ‘अनडॉकिंग’ पर निर्भर करेगी, जिसकी अभी पुष्टि नहीं की गई है.
[ad_2]
Source link


