Home मध्यप्रदेश A young man was killed after a quarrel at a dhaba in...

A young man was killed after a quarrel at a dhaba in Rajgarh | राजगढ़ में ढाबे पर कहासुनी के बाद युवक की हत्या: नशे में 5 लोगों ने चाकू से वार किए; शव चौराहे पर रखकर 3 घंटे चक्काजाम – rajgarh (MP) News

37
0

[ad_1]

राजगढ़ के जीरापुर में बुधवार देर रात एक मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई। चामुंडा ढाबा पर भोजन पैक कराने पहुंचे युवक पर नशे में धुत आरोपियों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल दीपक उर्फ संजू मालवीय (30) को अस्पताल ल

.

घटना रात करीब 1 बजे की है, जब फरियादी शिवनारायण मालवीय अपने दोनों सालों दीपक और श्याम के साथ भोजन लेने चामुंडा ढाबा पहुंचे थे। ढाबे वाले द्वारा समय अधिक हो जाने की बात कहकर खाना पैक करने की बात कही गई। तभी तीनों ढाबे के पीछे बैठ गए। इसी दौरान ढाबे पर पहले से मौजूद सोनू सोनी, मोनू परमार, श्रीओम मंडलोई, वीरम सौध्या और राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू ने नशे की हालत में दीपक से गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ा कि सोनू और मोनू ने चाकू से दीपक पर हमला कर दिया।

गर्दन, सिर और पीठ पर चाकू से वार किए शिवनारायण मालवीय ने जीरापुर थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि दीपक की गर्दन, सिर, भुजा और पीठ पर गंभीर चाकू के घाव लगे। घायल दीपक को तत्काल सिविल अस्पताल लाया गया, जहां से उसे झालावाड़ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने शव सड़क पर रखकर तीन घंटे चक्काजाम किया।

परिजनों ने शव सड़क पर रखकर तीन घंटे चक्काजाम किया।

शव रखकर परिजनों ने किया चक्काजाम दीपक की मौत की खबर मिलते ही मालवीय समाज आक्रोशित हो उठा। बड़ी संख्या में समाजजन पुराने कोर्ट परिसर में एकत्र हुए और मृतक का शव लेकर इंदर चौराहे पर धरना दिया। दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक तीन घंटे तक शव चौराहे पर रखा रहा और सड़क पूरी तरह जाम रही। इस दौरान स्कूली बच्चों और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

शासकीय नौकरी, आर्थिक सहायता की मांग एडिशनल एसपी केएल बंजारे, एसडीएम अंकित जैन, एसडीओपी अनिल राय, तहसीलदार आरपी सिंह व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्हें परिजनों ने ज्ञापन सौंपा। मृतक की पत्नी को शासकीय नौकरी, दो नाबालिग बच्चों के भरण-पोषण के लिए एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।

6 थानों के पुलिस बल मौके पर पहुंची।

6 थानों के पुलिस बल मौके पर पहुंची।

एक आरोपी गिरफ्तार, चार फरार पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 103(1), 109(1), 296, 115(2), 118(1), 3(5) और एससी-एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 3(2)(v), 3(2)(va) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य चार की तलाश जारी है।

सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात झालावाड़ से पोस्टमॉर्टम के बाद जब मृतक का शव जीरापुर लाया गया, तब से लेकर पूरे चक्का जाम के दौरान राजगढ़, ब्यावरा, माचलपुर, खिलचीपुर, छापीहेड़ा और भोजपुर से आए थानों की पुलिस फोर्स तैनात रही। एडिशनल एसपी स्वयं मौके पर मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here