[ad_1]
Bolivia Parliament Fight Video: बोलिविया की संसद इस हफ्ते किसी युद्ध के मैदान से कम नहीं लगी. राजधानी ला पाज़ में सांसदों ने रौद्र रूप दिखाते हुए माइक छीने, मेजें घसीटीं, और मंच पर चढ़कर जमकर नारेबाज़ी की. वजह? रूस की सरकारी कंपनी रोसएटम की सहायक इकाई के साथ लिथियम खनन का विवादास्पद करार. विपक्षी नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाया कि वो देश के कीमती प्राकृतिक संसाधन, खासकर पोटोसी की लिथियम खदानें, विदेशी कंपनियों को ईबे पर सामान की तरह बेच रही है और जनता से पूछने की जरूरत भी नहीं समझ रही. सदन में लगे पोस्टरों पर लिखा था: “Lithium is not for sale” और “Don’t touch the lithium”. विपक्ष का कहना है कि पहले चीन के साथ डील हुई और अब रूस को मौका दिया जा रहा है. और जनता के हितों की लगातार अनदेखी हो रही है. ये हंगामा न सिर्फ संसद में बल्कि सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. वीडियो में संसद की अराजक हरकतें देख हर कोई हैरान है.
[ad_2]
Source link


