Home देश/विदेश 20 साल से एप्रोच रोड का इंतजार.

20 साल से एप्रोच रोड का इंतजार.

13
0

[ad_1]

Last Updated:

स्थानीय निवासी लाल बाबू पासवान बताते हैं कि 20 वर्ष पहले इस पुलिया का निर्माण किया गया था, लेकिन आज तक इस पुल पर कोई नहीं चढ़ पाया है. यह बाढ़ ग्रसित क्षेत्र है, और जब भारी बारिश होती है, तो रास्ता बंद हो जाता …और पढ़ें

दरभंगा का रहस्यमयी पुल...जो बना तो है पर कभी इस्तेमाल नहीं हुआ!

दरभंगा के इस पुल पर 20 साल से अप्रोच पथ नहीं बना।

दरभंगा : बिहार में पुल-पुलियों को लेकर इंजीनियरों और सरकार का सुर्खियों में बने रहना कोई नई बात नहीं है. लेकिन आज हम आपको दरभंगा में बने एक ऐसे अनोखे पुल की कहानी बताने जा रहे हैं, जो पिछले 20 सालों से अपनी जगह पर खड़ा है, पर आज तक उस पर कोई नहीं चढ़ पाया. यह रहस्यमयी पुल तारालाही लोहारसारी चौक से सीनुआरा, अम्माडीह बाद जाने वाली सड़क पर स्थित है. यह रास्ता खेतों से होकर गुजरता है और बीच में एक नहर पड़ती है. नहर पर पुल तो शानदार तरीके से बन गया, लेकिन अफ़सोस… एप्रोच रोड नहीं बनने के कारण यह आज भी अनुपयोगी पड़ा है.

20 साल से इंतजार कर रहे हैं, पर पुल पर चढ़ना नसीब नहीं हुआ
स्थानीय निवासी लाल बाबू पासवान बताते हैं कि इस पुलिया का निर्माण 20 वर्ष पहले किया गया था, लेकिन आज तक इस पर कोई चढ़ नहीं पाया है. यह इलाका बाढ़-ग्रस्त क्षेत्र है. जब भी भारी बारिश होती है, तो रास्ता बंद हो जाता है और लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जब नहर में पानी बढ़ जाता है, तो उस पार जाना और भी मुश्किल हो जाता है और हर वक्त डूबने का खतरा बना रहता है.

भुटाई यादव और चंदन झा भी इसी तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं. भुटाई यादव कहते हैं, हमने कभी भी इस पुल का उपयोग नहीं किया है, और लगता है कि कभी कर भी नहीं पाएंगे. चंदन झा का कहना है कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए और जल्द से जल्द एप्रोच रोड का निर्माण करवाना चाहिए, ताकि लोगों को राहत मिल सके.

समस्या की जड़ और जनता की मांग
एप्रोच रोड का न बनना यह पुल के अनुपयोगी होने की मुख्य वजह है. बाढ़-ग्रस्त क्षेत्र होने के कारण बारिश में रास्ता बंद होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं. आवागमन में स्थानीय लोगों को हर दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. क्षेत्र के लोग सरकार से जल्द से जल्द एप्रोच रोड के निर्माण की मांग कर रहे हैं, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके और इस क्षेत्र का विकास भी हो पाए. आखिर कब तक यह पुल बिना इस्तेमाल के खड़ा रहेगा, यह देखने वाली बात होगी.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

homebihar

दरभंगा का रहस्यमयी पुल…जो बना तो है पर कभी इस्तेमाल नहीं हुआ!

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here