[ad_1]

जिले में सुबह से करीब 1 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है।
दतिया में गुरुवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है। अब तक करीब 1 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है, जिससे नदी-नाले उफान पर आ गए हैं और तालाब भी भर चुके हैं। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
.
मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के वैज्ञानिक वीएस यादव ने जानकारी दी कि वर्तमान में मानसून ट्रफ उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रही है, जबकि एक अन्य ट्रफ लाइन दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की खाड़ी में निम्नदाब का क्षेत्र बनने से दतिया सहित मध्य भारत में 10 से 13 जुलाई तक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
प्रशासन सख्त, सभी अमले को अलर्ट पर रहने के निर्देश मौसम विभाग की चेतावनी के बाद दतिया जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया और बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि राजस्व, नगरीय एवं ग्रामीण विकास के सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
‘लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी’ सभी एसडीएम को गुरुवार दोपहर 12 बजे तक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए थे। इसमें पटवारी व पंचायत सचिवों की उपस्थिति उनके लाइव लोकेशन और साक्ष्य आधारित तरीके से प्रमाणित की जाएगी। कलेक्टर ने साफ कहा है कि निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए, किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सिंध नदी का जल स्तर बढ़ा लगातार बारिश के चलते दतिया की सीमा से गुजरने वाली सिंध नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, हरसी बांध भी पूरी तरह भर चुका है, जिसके चलते उसका वेस्टवेयर चालू कर दिया गया है। फिलहाल 88 क्यूसेक पानी पार्वती नदी में छोड़ा जा रहा है, जो सिंध नदी की सहायक नदी है। इससे सिंध नदी का जल स्तर अभी और अधिक बढ़ने की संभावना है।
[ad_2]
Source link



