[ad_1]
पर्यटकों के गोते लगाने वाले वीडियो के सामने आने के बाद हुआ एक्शन।
सतना के उचेहरा ब्लॉक स्थित परसमनिया के राजा बाबा फॉल में वन विभाग ने खतरनाक जगहों पर जालियां लगा दी हैं। झरने के पास लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
.
उचेहरा रेंजर सचिन नामदेव ने बताया कि झरने में तेज बहाव को देखते हुए बल्लियों के सहारे तार की फेंसिंग की गई है। आसपास सूचनात्मक बोर्ड भी लगाए गए हैं।
दो सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई ये कार्रवाई सोमवार को सामने आए एक वीडियो के बाद की गई। वीडियो में कुछ युवक तेज बहाव के बीच सेल्फी ले रहे थे और रील बना रहे थे। वे फॉल की तेज धारा में गोते भी लगा रहे थे। डीएफओ मयंक चांदीवाल के निर्देश पर वन सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई गई। इसमें दो सुरक्षा कर्मियों की तैनाती का निर्णय लिया गया। उचेहरा पुलिस भी नियमित रूप से गश्त करेगी। पर्यटकों के लिए फॉल क्षेत्र में खाना बनाने और अन्य गतिविधियां करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

कुछ युवक तेज बहाव के बीच सेल्फी ले रहे थे और रील बना रहे थे; इसके बाद हुई कार्रवाई।
[ad_2]
Source link



