Home मध्यप्रदेश Wife murdered due to suspicion of character | छिंदवाड़ा में पत्नी की...

Wife murdered due to suspicion of character | छिंदवाड़ा में पत्नी की हत्या कर रीवा भागा आरोपी: चरित्र शंका में डंडे से पीटा, मुंह दबाकर मार डाला; 12 घंटे में पुलिस ने पकड़ा – Chhindwara News

38
0

[ad_1]

मुखबिर से सूचना मिली कि लच्छीराम रीवा जिले के गोविंदगढ़ में छिपा है।

छिंदवाड़ा जिले के ग्राम झिरपा (थाना माहुलझिर) में चरित्र शंका के चलते एक पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी रीवा भाग गया, लेकिन पुलिस ने महज 12 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

.

घटना 7 जुलाई रात करीब 8:22 बजे सामने आई, जब खेत मालिक दिलीप राय ने थाना माहुलझिर में सूचना दी कि उनके खेत पर रहने वाली विनीता भारती (31) का शव संदिग्ध हालत में मकान में पड़ा है। उन्होंने बताया कि जब वह खेत पर पहुंचे और आवाज दी, तो दरवाजा खुला मिला लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अंदर विनीता मृत अवस्था में पड़ी थी, चेहरे पर चोट के निशान थे। उसका पति और बेटी मौके से गायब थे, और पति का मोबाइल फोन बंद था।

डंडे से पीटकर मुंह दबाया थाना प्रभारी रविंद्र पवार के मुताबिक, आरोपी लच्छीराम भारती (53) को अपनी पत्नी पर चरित्र को लेकर शक था। इसी शक में उसने डंडे से उसकी पिटाई की, विरोध और शोर मचाने पर उसका मुंह दबा दिया, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई।

रीवा से हुई गिरफ्तारी पुलिस ने धारा 103(1) BNS (पूर्व की धारा 302 भादवि) में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर से सूचना मिली कि लच्छीराम रीवा जिले के गोविंदगढ़ में छिपा है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को दबिश देकर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया और वही कहानी बताई जो जांच में सामने आई थी।

एसपी ने की टीम की सराहना पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए थाना माहुलझिर की टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रविंद्र पवार सहित पूरी टीम की भूमिका सराहनीय रही।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here